Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

प्रेरणा दिवस के अवसर पर 35 महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की

Ujala Live

प्रेरणा दिवस के अवसर पर 35 महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की


. अपने व्यापारी भाइयों के शोषण उत्पीड़न के विरुद्ध अधिकार और व्यापार की रक्षा के लिए पुलिस की गोली से शहीद हुए व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल के बलिदान दिवस पर से प्रेरित होकर महिलाओं ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की। सिविल लाइंस सरदार जी रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, कि 1979 मैं लखनऊ आलमबाग में व्यापारियों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए, पुलिस के छापे के दौरान, पुलिस की गोली से मारे गए स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल जी का बलिदान अनंत काल तक व्यर्थ नहीं जाएगा, व्यापारी समाज इसे कभी भूल नहीं सकता । इस दिवस को संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल प्रभारी विपिन गुप्ता महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल महानगर अध्यक्ष महिला स्वाती निरखी की सहमति पर महिला मंडल का गठन किया और नई नियुक्ति नए पदों का मनोनयन किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी विपिन गुप्ता द्वारा किया गया। महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल ने संगठन के बढ़ते हुए कारवां पर संतोष हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि महिलाओं की सहभागिता व्यापार मंडल में प्रतिदिन बढ़ रही है। सर्वसम्मति से श्रीमती रत्ना जयसवाल को जिलाध्यक्ष निधि जयसवाल को जिला प्रभारी स्वाती निरखी को महानगर अध्यक्ष अपूर्व चंद्रा को महामंत्री चुना गया। महिला मंडल के गठन में क्षेत्र और बाजार ने अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया और उसकी घोषणा नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष रत्ना जयसवाल द्वारा की गई। जिसमें प्रत्येक बाजार के पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई। प्रेरणा दिवस के अवसर पर जिला प्रयागराज के 21 व्यापारियों का माल्यार्पण करके प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यापारियों में कादिर भाई अध्यक्ष व्यापार मंडल ,रमेश केसवानी अध्यक्ष गल्ला तिलहन व्यापार मंडल, पंकज सिंह राणा ज्वेलर्स,, कमलेश यादव, राम जी,श्री प्रदीप भटनागर ,रजत चड्ढा, अंकित अग्रवाल ,पंकज श्रीवास्तव, शबाना खान, अनन्या सिंह, तनतीर, अंकिता श्रीवास्तव ,गुलशन जयसवाल, अर्चना मौर्य, सुनीता पाल ,शैलजा, स्वाति मिश्रा, बबीता जयसवाल, पूनम केसरवानी, सीमा गुप्ता गठित होने वाली टीम में निधि जयसवाल प्रभारी रत्ना जयसवाल अध्यक्ष स्वाति निरखी, महानगर अध्यक्ष अपूर्व चंद्रा महामंत्री कोषाध्यक्ष रूबी केसरवानी रेनू राज सिंह घोषित हुई कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी पवन जी श्रीवास्तव महामंत्री ,रमन गुप्ता जय हिंद, अनिल गुप्ता , आशुतोष सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें