Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

हंडिया में अध्यक्ष कुलसुम बीबी समेत 13 सदस्यों ने ली शपथ

हंडिया में अध्यक्ष कुलसुम बीबी समेत 13सदस्यों ने ली शपथ

 

प्रयागराज के आदर्श नगर पंचायत हंडिया में 13 सभासद के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष (चेयरमैन) कुलसुम बीवी ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय प्रथम वार्ड नंबर 5 में एसडीएम की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की l इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे मंच पर मौजूद रहे l उन्होंने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत हंडिया का विकास नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब खूबी करेंगे 20 साल का उनको नगर के विकास का अनुभव है नगर में जो भी समस्याएं होंगी उन्हें वह दूर करेंगे जनता को पूरा विश्वास रखना चाहिए। उप जिलाधिकारी हंडिया प्रेम नारायण ने अध्यक्ष कुलसुम बीबी सहित सभी 13 सभासदों को शपथ दिलाई l जिसके बाद निवर्तमान चेयरमैन कुलसुम बीबी नगर पंचायत पहुंचकर वहां कार्यभार ग्रहण किया l मुख्य अतिथि ने सभी नए चुनकर आए सभासद और चेयरमैन को बधाई दी l शपथ लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने नगर पंचायत की जनता का सर्वप्रथम आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो भरोसा मुझ पर किया है उस पर सत प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे और हंडिया नगर पंचायत के सभी छोटी और बड़ी कमियों को दूर करने का काम करेंगे l उक्त अवसर पर मोहम्मद अहमद अंसारी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत हंडिया ने भी संबोधन किया। अध्यक्ष कुलसुम बीवी के साथ कुल 13 सभासद यशोदा देवी वार्ड नंबर (1), संतोष कुमार वार्ड नंबर (2), रूपा देवी वार्ड नंबर (3), रामू प्रसाद वार्ड नंबर (4), सोनिका सिंह वार्ड नंबर (5), विजयलक्ष्मी वार्ड नंबर (6), फरहीन जहां वार्ड नंबर (7), अमृत लाल यादव वार्ड नंबर (8), राम बहादुर यादव उर्फ कल्लू यादव वार्ड नंबर (9), फिरोजशाह वार्ड नंबर (10), पप्पू खान वार्ड नंबर (11), विजय सोनी वार्ड नंबर (12), खलीकुर रहमान उर्फ गुड्डू पत्रकार वार्ड नंबर (13) ने शपथ ग्रहण किया l
उक्त कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद कादिर व शकील अहमद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *