गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा सफाई का संदेश दिया गया

आज़ गंगा स्वच्छता,जल संरक्षण और सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में चलाया गया।
दशाश्वमेध घाट प्रयागराज गंगा तट पर स्नानार्थियों, दर्शनार्थियों और तट पर निवास करने वालों को जागरूक करते हुए अनामिका चौधरी ने कहा कि ज्येष्ठ मास में धरती का जल स्तर नीचे चला जाता है जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।एक एक बूंद पानी मनुष्य के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,हम पानी की बचत कर पशु, पक्षियों और मनुष्य के जीवन को बचा सकते हैं।
मंदाकिनी मिश्रा, मृणाली मिश्रा, सुमन बाला, शिल्पी निषाद, अन्नपूर्णा मिश्रा मधु, मुन्नी पांडेय, दुर्गेश नंदिनी, गीता गुप्ता ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, आचार्य कौशल, आशुतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ, पत्रकार आर पी दुबे, आशुतोष श्रीवास्तव जूनियर, राकेश मिश्रा, विकास केलकर, अन्नू निषाद, सोनू अरोरा, तहसीन अहमद, कमलाकर दुबे, कैलाश दत्ता, सोमनाथ मिश्रा, अरूण भटनागर सुधीर निषाद, निखिल श्रीवास्तव, शारदा त्रिपाठी, हरीओम गिरी, राकेश श्रीवास्तव, रामजी शर्मा, अरूण निषाद, कैप्टन सुनील निषाद ने रैली निकाल कर लोगों को गंगा स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए जागरूक किया।
“नहीं रूकेंगे, स्वच्छ करेंगे।”
“नहीं थकेंगे, स्वच्छ करेंगे।।”
जल ही जीवन है, कृपया इसे संरक्षित करें।
जन जन की है यही पुकार, पालीथीन मुक्त हो प्रयागराज धाम।
