Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभग,णित और जंतु विज्ञान में पहली बार मिलेगा शोध का मौका

मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभग,णित और जंतु विज्ञान में पहली बार मिलेगा शोध का मौका


उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2023-24 के लिए रेगुलर मोड में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ हो रही है। विश्वविद्यालय पहली बार गणित एवं जंतु विज्ञान में पीएचडी प्रारंभ कर रहा है।
यह जानकारी देते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जून से प्रारंभ होगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीआरटीओयू डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।
प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2023 निर्धारित की गई है तथा विलंब शुल्क सहित प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन 3 जुलाई 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार करने हेतु 4 से 9 जुलाई तक का समय दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 18 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। पीएचडी प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 25 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित 15 विषयों में उपलब्ध 59 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की है। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर साइंस, न्यूट्रिशन फूड एंड डायटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मध्ययुगीन एवं आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, व्यवसाय प्रशासन एवं व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, गणित एवं जंतु विज्ञान विषयों में पीएचडी हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रत्येक विषय में सीट का विवरण वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रोफेसर पी के पांडेय को समन्वयक, प्रोफेसर जे पी यादव को सह समन्वयक, डॉ दिनेश सिंह एवं डॉ सतीश चन्द्र जैसल को सदस्य तथा श्री डी पी सिंह, परीक्षा नियंत्रक को सदस्य सचिव नामित करते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति 2023 गठित की है, जो अभ्यर्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *