Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

स्वनिधि महोत्सव में मंत्री नन्दी ने बैंक अधिकारी एवं पथ विक्रेताओं को किया सम्मानित

Ujala Live

स्वनिधि महोत्सव में मंत्री नन्दी ने बैंक अधिकारी एवं पथ विक्रेताओं को किया सम्मानित

 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ पहुंचाने और जागरूकता के लिए बड़ौदा छेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी आशीष रॉय को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया सम्मानित,समृद्धि की ओर अग्रसर हैं रेहड़ी पटरी के दुकानदार,स्वनिधि महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,पटरी दुकानदारों ने लगाए विभिन्न सामानों के स्टॉल, जनपद प्रयागराज में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन ज़िला पंचायत कार्यालय परिसर प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पथ विक्रेताओं को सम्मानित किया।
मंत्री नन्दी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदार अपनी व्यवसाय को बढ़ाकर समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में महामारी के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया था, जब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को काफी आर्थिक संकट की समस्या थी, उस दौरान इस योजना के माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदारों को व्यवसाय करने हेतु 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया, जिसके माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदार अपना व्यवसाय कर समृद्धि की ओर अग्रसर हुए।

कार्यक्रम मे श्रीमती केशरी देवी पटेल सांसद फूलपुर, विधान सभा परिषद सदस्य के०पी० श्रीवास्तव व  सुरेश उपस्थित रहे । कार्यक्रम में स्वनिधि वेंडरों के द्वारा फूड स्टॉल, एनयूएलएम के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टाल एवं महोत्सव में आए हुए पथ विक्रेताओं के सहयोग हेतु जनपद के विभिन्न बैंकों के स्टाल, ऋण मेला आदि का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारों और उनके बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खुशियों के ठेले की सेल्फी प्वाइंट बनाए गए।
महोत्सव में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे डांस, नुक्कड़ नाटक, पथ विक्रेताओं द्वारा आयोजित ग्रुप डांस, गणेश वंदना आदि किया गया। साथी योजना अंतर्गत ऐसे पथ विक्रेता जिन्होंने योजना में लाभ प्राप्त किया, समय पर प्रथम ऋण का अदायगी कर द्वितीय ऋण प्राप्त किया एवं द्वितीय अदायगी के उपरान्त तृतीय ऋण प्राप्त किया, डिजिटल लेनदेन कर अच्छा कैशबैक प्राप्त किया, ऋण का भुगतान किया उनके प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं परिचय बोर्ड और सहभागीता प्रमाण पत्र वितरित माननीय अतिथियों के माध्यम से कराया गया। साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री अरशि को प्रथम,सुश्री ममता को द्वितीय एवं सुश्री पिंकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में 1500 पथ विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं महोत्सव में आए हुए पथ विक्रताओ को प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के ऋण बैंको के माध्यम से वितरित कराया गया। इसके अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन हेतु प्रशिक्षण देते हुए प्रोत्साहित किया गया।
महोत्सव में जिलाधिकारी महोदय संजय कुमार खत्री, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रत्नप्रिया, श्रीमती वर्तिका सिंह परियोजना अधिकारी, समस्त ज़ोनल अधिकारी एवं डूडा के समस्त शहर मिशन प्रबंधक और सामुदायिक आयोजक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें