Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

NCR में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किये गए विविध आयोजन

NCR में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किये गए विविध आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोंगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक,गंगा टास्क फोर्स और रेल प्रशासन द्वारा चलाया गया संयुक्त जनजागरूकता अभियान
भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। प्रयागराज मण्डल दिल्ली-हावड़ा रूट के 58% भाग पर गाड़ियों का कुशलतापूर्वक संचालन करती है जो इस मण्डल के महत्व एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है। इस अति व्यस्त मण्डल में गाड़ियों का संचालन करने के साथ -साथ प्रयागराज मण्डल पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी कुशलता पूर्वक निभा रहा है।
पर्यावरण जो कि मानव जीवन की नींव है, को समाप्त होने से बचाने और पर्यावरण संतुलन जो कि बिगड़ रहा है को पुनः से स्थापित करने के लिये, हर साल 05 जून को पूरे विश्व मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागारुक करने हेतु विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण हर प्रकार हमारे लिये कार्य करता है, हमें ऊर्जा प्रदान करता है। इसलिये यह अत्यंत ही आवश्यक हो जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के बारे में सोचना चहिये और अपना योगदान देना चाहिये।
इसी क्रम में मंडल रेल कार्यालय प्रयागराज मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे कर्मियों द्वारा मंडल रेल कार्यालय से प्रयागराज जंक्शन तक प्रभात फेरी निकाली गयी | इस प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन एवं रेल यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया |
प्रभात फेरी के पश्चात प्रयागराज मंडल के द्वारा प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर “पर्यावरण बचाओ” थीम पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया | जिसे वहां उपस्थित रेल यात्रियों द्वारा खूब सराहा भी गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक / इंफ्रा नवीन प्रकाश एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे |जनसम्पर्क अधिकारी,
इसी क्रम में प्रयागराज मंडल की टीम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान सूबेदारगंज में पौधा रोपण किया गया | इसके साथ ही लोंगो को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया |
इसी क्रम में आज दिनांक 05 जून 2023 को प्रयागराज मंडल और गंगा टास्क फोर्स की टीम द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रयागराज जंक्शन पर मनाया गया। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स की टीम द्वारा पौधा वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्टेशन पर गुजरने वाल यात्रियों तथा सभी रेलवे स्टाफ को स्वछता संबधित शपथ भी दिलायी गई। गंगा’ टास्क फोर्स की टीम से ले.कर्नल  सौरभ तथा सुबेदार सर्वेश तिवारी और टीम ने पर्यावरण के बारे में आम जनमान को जागरुक किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रखरखाव प्रबंधक, प्रयागराज मंडल श्री उमेश चन्द्र शुक्ला जी ने स्वच्छता के प्रति अपनी- अपनी भूमिका के प्रति सभी को जागरूक किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रखरखाव प्रबंधक उमेश चन्द्र शुक्ला, स्टेशन निदेशक वी के द्विवेदी, गंगा टास्क फोर्स से ले.कर्नल सौरभ, सुबेदार – सर्वेश तिवारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *