Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मंत्री नन्दी ने विधायक निधि से निर्मित 72.97 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण/शिलान्यास

मंत्री नन्दी ने विधायक निधि से निर्मित 72.97 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण/शिलान्यास


मीरापुर की जनता को सौंपा नवनिर्मित विवाह घर,मीरापुर में चौपाल लगाकर कर की जनता के समस्याओं की जनसुनवाई,जनसुनवाई में आई शिकायतें, आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारणसम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए निर्देश,प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मीरापुर ककरहा घाट क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परिवार में आयोजित होने वाले शादी-विवाह, जन्मदिन समारोह व अन्य आयोजनों के लिए हजारों रूपए खर्च कर विवाह घर किराए पर नहीं लेना पड़ेगा। बल्कि अपने क्षेत्र में ही विधायक निधि से नवनिर्मित विवाह घर निःशुल्क ही आयोजन के लिए मिल जाएगा। जिसका उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को लोकार्पण किया। मंत्री नन्दी ने 30.82 लाख रूपए के लागत से विधायक निधि से निर्मित विवाह घर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। मंत्री नन्दी ने विवाह घर के साथ ही कुल 72.97 लाख रूपए के लागत से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मीरापुर क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही मंत्री नन्दी ने नवनिर्मित विवाह घर में जनचौपाल लगाकर लोगों के समस्याओं की जनसुनवाई की। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री नन्दी ने मौके पर ही करीब आठ शिकायतों का निस्तारण कराया। जनसुनवाई में मंत्री नन्दी ने स्वयं एक-एक शिकायत कर्ता की समस्याओं को सुना और सम्बंधित विभाग के अधिकारी से निस्तारण पर चर्चा की। मंत्री नन्दी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना सरकार के साथ ही हम सबकी प्राथमिकता है। समस्याएं अधिक दिन तक लम्बित न रहे, इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की है। वह ऐसी व्यवस्था बनाएं कि समस्याओं का तत्काल निराकरण हो जाए। जनसुनवाई में करीब 56 शिकायतें आई। मंत्री नन्दी ने आठ शिकायतों का निस्तारण कर शेष समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान प्रयागराज की निवर्तमान महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी भी मौजूद रहीं। जनसुनवाई के दौरान जलकल विभाग, खाद्य विभाग, नगर निगम के अधिकारीगण के साथ ही डीपीओ, बिजली विभाग के एसडीओ, बीएसए, एक्सईएन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री नन्दी ने एक सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
मंत्री नन्दी ने मीरापुर में विवाह घर का लोकार्पण करने के साथ ही मीरापुर ककरहा घाट व्यायामशाला, अजय कुमाार जी के मकान से होते हुए पहलवान बाबा मंदिर तक नौ लाख 81 हजार की लागत से निर्मित मार्ग का शिलान्यास किया। मीरापुर ककरहा घाट के पास एसपी सिंह के मकान से लेकर विवेक श्रीवास्तव के घर तक नौ लाख 76 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले मार्ग का शिलान्यास किया। मीरापुर ककरहा घाट के पास लाल बाबू हलवाई के बगल वाली दुकान से सदियापुर तक नौ लाख 60 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले मार्ग शिलान्यास किया। वहीं मीरापुर बर्फखाना रोड पर एमबी सिंह के मकान से जीत बहादुर तिवारी के मकान तक 12 लाख 98 हजार रूपए की लागत से होने वाले नाली एवं इंटरलाकिंग रोड निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मीरापुर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, मीरापुर पार्षद साहिल अरोरा, सेक्टर संयोजक समित बाघी, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *