पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज रामबाग की मासिक बैठक मे उठी पुरानी पेंशन की मांग
नई पेंशन स्कीम को खत्म करा कर पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू कराना ही हमारा लक्ष्य है, यह सभी कर्मचारियों के लिए आवश्यक है l इसके लिए हम सब संकल्प लें, इंसाफ ना मिलने तक हम अपनी मांग दोहराते रहेंगे, सरकार कर्मचारी हितों की लगातार अनदेखी कर रही है l उक्त बातें शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज रामबाग की मासिक बैठक मे अध्यक्ष राजेश यादव ने कहीं l
योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि
8वे वेतन आयोग का गठन, वरिष्ठ नागरिको को रेल किराये मे पहले की तरह छूट , पेंशन को आय नहीं बल्कि गुजारा भत्ता मान कर आय कर मुक्त करने , फ़्रीज अट्ठारह माह का महगाई भत्ता आदि मांगों के लिए आवाज उठाई एवं उड़ीसा के बालासोर मे हुए रेल हादसे मे ज़वाबदेही तय करने , रेलवे मे निजीकरण एवं ठेका प्रथा बन्द करने की मांग की गईं l
बैठक की अध्यक्षता राजेश यादव तथा संचालन डी. एन. पाण्डेय ने की l बैठक मे सैयद सफदर अली, वपन कुमार, डी. एन. उपाध्याय, अतुल कुमार श्रीवास्तव, उदय चन्द्र परदेसी , त्रिवेणी प्रसाद , राकेश कुमार , मुन्ना जी, राम लाल पटेल , ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव , हरिशचंद्र सहित बड़ी संख्या मे पेंशनर्स उपस्थिति रहे .