Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि, लाभार्थी सम्मेलन

Ujala Live

 

मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि, लाभार्थी सम्मेलन

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी विधान सभा में मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों एवं गरीब लाभार्थियो के सम्मान में वृंदावन गार्डेन झलवा में सम्मेलन आयोजित हुआ।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा की मोदी सरकार ने अपनी समस्त योजनाओं को जिनमे गरीबों को आवास, किसानों को खाते के माध्यम से सहायता राशि अनुदान, शौचालय, उज्ज्वला गैस, गरीबों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना,आदि समस्त योजनाओं को गरीबों के लिए बनाया। उन्होने कहा कि मोदी जी ने सत्ता में आते ही गरीबों के उत्थान को ध्यान में रखकर अपनी समस्त योजनाओं को बनाया। इससे पहले की सरकारों ने सिर्फ जाति की राजनीति की ,उन सरकारों ने गरीबों के लिए। कुछ भी नही किया, वर्ना ये सारी जरुरते आपको पहले भी प्राप्त हो सकती थी।मायावती जी ने दलितों को सिर्फ आश्वासन दिया सपा ने माफियाओं को संरक्षण दे गरीबों की जमीनों पर कब्जा करवाया। उन्होंने कहा आज विपक्ष सिर्फ जाति के नाम पर एकत्र हो रहा है ताकि मोदी सरकार को हटाया जा सके, उन्होंने कहा की यदि विपक्ष आया तो गरीबों की सारी योजना बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा योगी जी ने प्रदेश को माफियाओं से मुक्ति दिला कर प्रदेश में भय मुक्त वातावरण बना कर प्रदेश को विकास की नई रफ्तार दी जो की इससे पहले कभी नहीं हो पाई।
कार्यक्रम में महामंत्री कुँज बिहारी मिश्रा, राजू राय, रामलोचन साहू,कमलेश सिंह,राकेश जैन, रामजी शुक्ला, संजय कुशवाहा दीपक कुशवाहा आदि उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन जमुनापट्टी मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें