Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सराहनीय,संगम एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा यात्री नींद आने से गिरा नीचे

सराहनीय,संगम एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा यात्री नींद आने से गिरा नीचे

गंभीर रूप से घायल यात्री को रेल प्रशासन ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती, गाड़ी संख्या 14864 संगम एक्सप्रेस ट्रेन से जनरल कोच में यात्रा कर रहे मोहम्मद शोएब बुलंदशहर से प्रयागराज जा रहे थे l यात्रा के दौरान उक्त यात्री ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा था, तभी जब संगम एक्सप्रेस हाथरस जंक्शन स्टेशन से निकल रही थी उसी दौरान यात्री को नींद आ गई और यात्री चलती गाड़ी से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया l
उपरोक्त विषय की सूचना जैसे ही रेल प्रशासन को मिली तत्काल रेल प्रशासन ने हाथरस उप स्टेशन अधीक्षक श्री नवरत्न को इस विषय में पूरी जानकारी दी l हाथरस उप स्टेशन अधीक्षक श्री नवरत्न द्वारा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल यात्री को हाथरस के बांग्ला हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया l घायल यात्री के साथ कोई परिजन ना होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल श्री कैलाश चंद मीणा को हॉस्पिटल में यात्री के देखरेख के लिए ड्यूटी पर रखा गया l
सूचना मिलने पर यात्री के परिजन हॉस्पिटल में उपस्थित हुए l रेलवे सुरक्षा बल ने जरूरी कार्रवाई करते हुए यात्री का सामान उनके परिजनों को सौंपा इस दौरान यात्री के परिजनों ने रेल प्रशासन का धन्यवाद दिया और कहा कि अब हम लोग आ गए हैं आप लोग जा सकते हैं l
रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि”ट्रेन के दरवाजे पर यात्रा ना करें, सुरक्षित रहें और जीवन बचाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *