Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सेंट जोजफ कालेज में हुई ग्रीष्म कालीन वर्कशाप में फ़िल्म कलाकार से छात्रों ने सीखे एक्टिंग के गुर

सेंट जोजफ कालेज में हुई ग्रीष्म कालीन वर्कशाप में फ़िल्म कलाकार से छात्रों ने सीखे एक्टिंग के गुर

सेंट जोसेफ कॉलेज द्वारा आयोजित यह वर्कशॉप में प्रोटक्शन ओरिएंटेड एक्टिंग वर्कशॉप में 27 बच्चों ने भाग लिया।वर्क शाप का उद्देश्य इस बात का था कि बच्चों के व्यक्तित्व उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को किस तरह उजागर किया जा सके। बच्चों ने कड़ी मेहनत की और दो प्रस्तुति की गई। एक अवध की लोक कथा पर आधारित नाटक लखन पटवारी दूसरी पर्यावरण की उपेक्षा से हो रहे दुष्परिणाम को अवगत कराती नाटक यह क्या हो रहा है दोनों नाटक का नाट्य रूपांतर और निर्देशन सचिन चंद्रा का ने किया। सह निर्देशन अध्यापक अंकित टंडन कथा प्रस्तुति में उनको भरपूर सहयोग रहा। इस वर्कशॉप को सुचारू रूप से चलाने के लिए संस्था स्वांग रंग के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया नाटक का ध्वनि संचालन प्रियांशु कुशवाहा, मेकअप आरती श्रीवास्तव प्रस्तुति सहायक शरद कुशवाहा और अनुराधा श्रीवास्तव कथा फादर थॉमस कुमार ने वर्कशॉप को भरपूर सहयोग दिया।जिस वजह से इस वर्कशाप को खूबसूरती के साथ सम्पन्न कराया गया।फादर थॉमस कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन किया साथ ही बच्चों को प्यार दिया।बच्चों के प्रति उनका प्यार और सहयोग से यह कार्यशाला शकुशल सम्पन्न हो गई।संस्था ने फादर थॉमस के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया साथ ही आगे भी क्रिएटिव वर्क करने के लिए आह्वाहन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *