Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

मिशन 2024 के लिए हमें पसीना बहाना है,आगामी लोकसभा की जीत ही हमारा लक्ष्य है-धर्मपाल

मिशन 2024 के लिए हमें पसीना बहाना है,आगामी लोकसभा की जीत ही हमारा लक्ष्य है-धर्मपाल

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सोनभद्र, मीरजापुर, प्रयागराज ,फूलपुर कौशांबी, प्रतापगढ़ एवं रॉबर्ट्सगंज लोकसभा की क्लस्टर बैठक भाजपा सिविल लाइन कार्यालय में आयोजित की गई इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने संगठनात्मक कार्यों को लेकर किए गए कार्यक्रमों के कार्यों की समीक्षा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इन नौ वर्षों में जो भी गरीब कल्याण की योजना के अंतर्गत कार्य हुए हैं उन कार्यों को संगठन की दृष्टि से आए हुए कार्यक्रम संपर्क से समर्थन तक और घर-घर संपर्क अभियान के द्वारा जनता के बीच में हमें ले जाना है और मिशन 2024 के लिए हमें मेहनत करनी और पसीना बहाना है उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा का चुनाव में 100% तक जीत का ही हमारा लक्ष्य है जिसका कोई विकल्प नहीं है और इसलिए हमें हर कार्यक्रम को सफल करना है और लोकसभा के सभी मतदाता तक पहुंचना है उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं और हर एक भारतवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व का लोहा मान रहा है और उन्हें फिर से एक बार फिर देश का बागडोर सौंपना चाहती है इसलिए हम सभी को कोई चूक नहीं करनी है और अपने लक्ष्य को साधना है
संगठन महामंत्री धर्मपाल ने आगामी कार्यक्रमों जिसमें 20 जून से 30 जून तक चलने वाले घर घर सम्पर्क, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं 25 जून को पीएम मोदी के “मन की बात कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा की व कार्यक्रमों की सफलता एवं स्वरूप को लेकर गहन मंथन किया।
उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यक्रमों के फोटो नमो एप एवं सरल एप पर अपलोड करना है।
विषय प्रस्तावना एवं स्वागत भाषण करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं। कहा कि इन 9 वर्षों में देश का तीव्र गति से विकास हुआ है । विकास के नये कीर्तिमान बने हैं। शहरो के साथ साथ गांवों को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया एवं धन्यवाद क्लस्टर कार्यक्रम के प्रभारी उत्तर मौर्य ने किया
इस अवसर पर संसद केसरी देवी पटेल,प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष बीके सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, यमुना पार जिला प्रभारी ओंकार नाथ केसरी जिला अध्यक्ष गंगापुर अश्वनी दुबे ,यमुना पार विभव नाथ भारती कौशांबी जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी,कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह,वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी , दिलीप चतुर्वेदी,श्याम चंद्र हेला, विवेक अग्रवाल ,राजू पाठक, एवं कार्यक्रमों के संयोजक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *