EMI पर दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा कराएगा रेलवे

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत की यात्रा का सुनहरा मौका, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज मण्डल के संकल्प सभागार में मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में एवं मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक /आई.आर.सी.टी.सी. अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिती में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा के सञ्चालन से सम्बंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि रेल मंत्रालय ने रेल के माध्यम से देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़कर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘भारत गौरव ट्रेनें’ शुरू की हैं।
इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) यह पर्यटक सर्किट ट्रेन रेल यात्रियों को देश के पूर्वी और उत्तरी भाग में भारत के कुछ सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाएगी।
ट्रेन रेल यात्रियों को उनकी यात्रा संबंधी सभी जरूरतों का ख्याल रखते हुए समग्र सेवा प्रदान करती है। टूर पैकेज में सभी यात्रा सुविधाएं (रेल और सड़क परिवहन दोनों सहित), आवास सुविधा, खानपान की व्यवस्था शामिल हैं। पेशेवर और दोस्ताना टूर एस्कॉर्ट्स, सभी कोचों में सार्वजनिक घोषणा सुविधा, यात्रा बीमा और सहायता के लिए यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर्स की उपस्थिति रहती है।
इसी अवसर पर उन्होंने यह भी बताया की इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक /आई.आर.सी.टी.सी. अजीत कुमार सिन्हा ने दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन के बारे में बताते हुए निम्न जानकारी दी:-
इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैं
1.*कवर किए गए गंतव्य-*
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) स्थानीय दर्शन (कन्याकुमारी)
श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)
2. *उतरने/चढने के स्टेशन-* योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज जं., मानिकपुर एवं सतना
यात्रा तिथि- दिनांक 10.07.2023 से 20.07.2023 तक 10 रात्रि एवं 11 दिन
*सुविधायें*- इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।
*इकोनामी श्रेणी* (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.- 20870/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू.- 19642/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
*स्टैंडर्ड श्रेणी* (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.- 35072 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू.- 33628 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
*कम्फर्ट श्रेणी* (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 46557/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू.- 44825/- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).
इसमे LTC एवं EMI (रू0-1022/- प्रति माह ) की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ-8287930908/8287930909/8287930906/8287930913/8287930902
कानपुर-8595924298/ 8287930930
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली एवं शाहजहाँपुर ,- 8650930962/8287930665ध/9953537153/8595924296/8287930906/8287930913
प्रयागराज जं : 8287930935/8287930932/7081586383
इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक /सामान्य/प्रयागराज संजय सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक /आई.आर.सी.टी.सी. अजीत कुमार सिन्हा , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक /समन्वय/प्रयागराज श्रीकृष्ण शुक्ला ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज शशि भूषण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
