बड़ौदा यूपी ऑफिसर्स एसोसिएशन,बड़ौदा यूपी एम्प्लॉय यूनियन ने शुरू की दो दिवसीय स्ट्राइक शुरू

बड़ौदा यूपी ऑफिसर्स एसोसिएशन,बड़ौदा यूपी एम्प्लॉय यूनियन ने शुरू की दो दिवसीय स्ट्राइक,बैंक आफ बड़ौदा के ज्वाइंट फ़ोरम के आह्वाहन पर बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारी 19 और 20 जून को दो दिवसीय हड़ताल पर है, बैंक प्रबंधन द्वारा पिछले तीन वर्षों से कोई भी नई भर्ती नहीं की गई है तथा इस बार भी मनमाने तरिके से IBPS को एक भी भर्ती रिपोर्ट नहीं की है।हड़ताली कर्मचारियों की प्रमुख माँगों में नई भर्ती, अन्य राज्य के कर्मचारीयों की गृह ऋण की सुविधा, प्रायोजक बैंक के समान भत्ते, UNFAIR LABOUR PRACTICE तथा अन्य लंबित मुद्दे सम्मिलत है। अपनी माँगो को लेकर बाइक कर्मी 19-20 को क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के समक्ष समस्त अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर है जिसका नेतृत्व अधिकारी एशोसिएशन के तरफ से जनरल सेकरेट्री रविकेश, अध्यक्ष विनय अग्रहरी, कर्मचारी यूनियन के महासचिव राम कृष्ण पाण्डेय, महामंत्री गौरव मिश्रा एवं अध्यक्ष सूर्यदीप कर रहे हैं।कर्मचारियों ने यह घोषणा कि है कि यदि हमारी माँगो को तुरंत नहीं माना गया तो आंदोलन और तेज होगा तथा मांगे न माने जाने पर बैंक कर्मियों ने 15 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
