Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल, प्रयागराज परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया

 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल, प्रयागराज परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया

उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ‘स्वस्थ अधिवक्ता स्वस्थ समाज के उद्देश्य को पूरा करने में योग की महत्ता और उसके सकारात्मक प्रभावों की जानकारी अधिवक्ताओं के मध्य दी गयी और सभी से आग्रह किया गया कि प्रत्येक दिन अपने दिनचर्या में योग को सम्मिलित करें और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति  एम० सी० त्रिपाठी ने उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की हजारों साल पुरानी योग शिक्षा जीवन को स्वस्थ बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और हर नागरिक को निरोगी काया रखने के लिये योग करना चाहिये। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय संजय सिंह व  न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव ने भी उपस्थित अधिवक्ताओं, बार काउंसिल सदस्यों और आये हुए योग सहभागियों को अपने आशीर्वचन के द्वारा योग के महत्व पर विचार प्रकट किया और इसे प्रतिदिन अपनी दिनचर्या का भाग बनाने की सलाह दी।

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदस्य व पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अमरेन्द्र नाथ सिंह ने आगन्तुक लोगों का स्वागत किया और कहा कि योग पद्धति प्राचीन भारतीय पद्धति है, जो मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सराहनीय प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता मिली है।बा

बुढ़ापे की लाठी संस्था के प्रमुख पूर्व सी०एम०ओ० पी० के० सिन्हा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व को दुनिया ने पहचाना है और यह सभी बीमारियों का एक नैसर्गिक एवं स्वाभाविक उपचार है, जिसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता।

योग कार्यक्रम के प्रशिक्षण में प्रस्तुती प्रियदर्शिनी राठौर, क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी व योग प्रशिक्षक संतोष पाण्डेय, एडवोकेट ने अधिवक्तागण उपस्थित महिलाओं, छात्रों व अन्य वर्ग के लोगों को प्रातः 06:00 बजे से 08:00 बजे तक योग अभ्यास कराया गया और विभिन्न बीमारियों के उपचार के भी आसन का भी प्रदर्शन किया गया। बार काउंसिल के अध्यक्ष पाँचू राम मौर्य एवं सदस्य विनोद कुमार पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विवेक शांडिल्य, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पाठक, विनोद राय, संजीव सिंह, पी०सी० सिंह, अरविन्द प्रताप सिंह सोनू, रवि कुशवाहा, गिरीश मौर्य, संजय मौर्य, काशीनाथ सिंह व बार काउंसिल के सदस्य गण ने उपस्थित होकर योगाभ्यास में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *