बड़ौदा यू पी बैंक छेत्रीय कार्यालय में डॉक्टर डे और चार्टर एकाउंट डे मनाया गया

बड़ोदा यू पी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा डॉक्टर्स डे एवं चार्टेड एकाउंटेंट्स डे के अवसर सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमे प्रमुख आयुर्वेदाचार्य डॉ. एस. के. राय , चार्टेड एकाउंटेंट्स विनय गोएल एवं अमित श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया| क्षेत्रीय प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि ये ही दिवस बैंकर्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं| डॉक्टर जहाँ हमारी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखते है,वहीं चार्टेड एकाउंटेंट्स बैंक के आकड़ो एवं बहियों का ख्याल रखते हैं| इस अवसर पर डॉक्टर एस. के. राय ने आजकल की व्यस्त बैंकिंग कार्यशैली को देखते हुए एक स्वस्थ एवं चिंतारहित जीवनशैली जीने के विभिन्न तरीके बताये| साथ ही साथ मौके पर उपस्थित समस्त कार्मिकों की शारीरिक का समाधान करते हुए स्वस्थ दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया| उन्होंने कुछ कार्मिकों को औषधि भी उपलब्ध करायी| कार्यक्रम में उपस्थित चार्टेड एकाउंटेंट्स ने त्रुटिरहित बैंकिंग एवं अन्य वित्तीय अनियमितताओं से बचने के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए|
मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा द्वारा डॉक्टर्स एवं चार्टेड एकाउंटेंट्स को धन्यवाद् ज्ञापित किया| कार्यक्रम में आशीष रॉय,मुख्य प्रबंधक,जिया लाल कनौजिया, रवि कुमार, हरेन्द्र प्रताप, ब्रजेश कुमार, अंजनी सिंह, महर्षि आनंद, नेहा गुप्ता, अनूप समेले, अंकित श्रीवास्तव, अमृता, पूजा, सुप्रिया, मनीष, आदि उपस्थित रहे।
