श्रावण मास में हनुमान चालीसा एकादश पाठ का महत्व अत्यधिक-कुश श्रीवास्तव

ज्ञान गुण सागर वाहिनी के तत्वाधान में वर्ष के अंतर्गत 52 सप्ताहों में प्रयागराज के 52 विभिन्न स्थानों पर संकल्पित श्री हनुमान चालीसा का एकादश पाठ श्रृंखला के अंतर्गत हनुमान मंदिर ,निकट कचहरी, प्रयागराज में 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, आयोजक कुश श्रीवास्तव ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम दिन हनुमान एकादश पाठ का आयोजन कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
कुश श्रीवास्तव जी ने कहा कि पूरे श्रावण मास के अंतर्गत हनुमान एकादश का पाठ पूरे मनोयोग से किया जाएगा। हनुमान एकादश पाठ करने वालों में अनीता सिंह,राष्ट्र गौरव, सुनील क्षेत्रीय, आशुतोष हर्षवर्धन, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
