सदभावना ग्राम बनाना ही मेरा उद्देश्य है–डॉ.अजय शंकर पांडेय

पूर्व मंडलायुक्त झांसी डॉ.अजय शंकर पाण्डेय द्वारा शंकरगढ ब्लॉक में सदभावना ग्राम योजना के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,इस संगोष्ठी में 76 ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने किया बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रयागराज ( शंकरगढ ) विकासखंड के सभागार में झांसी के मंडल के पूर्व मंडलायुक्त (आईएएस) अजय शंकर पाण्डेय द्वारा सदभावना ग्राम योजना के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में पूरे विकासखंड के ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
सदभावना ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य विजेता एवं उपविजेता प्रधानों के बीच जो खाई बन गई है उसे पाटकर एक दूसरे के बीच की दूरी को खत्म करना है,जिससे गांव का विकास हो सके। जीते हुए और हारे हुए प्रधान को एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जिससे गांव का विकास हो सके।
पूर्व मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह योजना मैंने झांसी का मंडलायुक्त रहते हुए झांसी में शुरुआत किया था,सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गृह जनपद प्रयागराज का होने के कारण यहां भी शुरुआत किया हूँ। जोकि यमुनापार के ब्लॉको से शुरू किया हूँ। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का उद्देश्य है जीते हुए प्रधान और हारे हुए को एक प्लेटफॉर्म में लाकर खड़ा करना है जिससे पूरे गांव का विकास हो सके। अगर शंकरगढ विकासखंड के 76 ग्राम पंचायत में से दो चार गांव ऐसा हो गया तो इसका बहुत बड़ा संदेश जाएगा,जिससे उस गांव का प्रदेश में एक अलग पहचान बनेगी।
इस मौके पर निर्मला देवी ब्लॉक प्रमुख,राम विलास राय खंड विकास अधिकारी,पुष्पराज सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष,कामता सिंह उर्फ बबलू सिंह प्रधान गाढ़ा कटरा,फैज़ान अहमद प्रधान जोरवट,परमेश्वर सिंह पप्पू प्रधान प्रतिनिधि बिहारिया,नवनीत मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि चंदरा सहित ब्लॉक के सभी प्रधान एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
