डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी ना होते तो कश्मीर भी हमारा ना होता-गणेश केसरवानी

भाजपाइयों ने मनाई डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती, भाजपा प्रयागराज महानगर के तत्वाधान में कीडगंज कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124 वीं जन्म जयंती इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उनके सचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था और उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए और कश्मीर को बचाने के लिए नेहरू जी के मंत्रिमंडल को ठोकर मार कर 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की और कश्मीर को बचाने के लिए एक वृहद आंदोलन छेड़ दिया और नेहरू और शेख अब्दुल्लाह के मिलीभगत से कश्मीर में लगाए गए कश्मीरी वीजा परमिट के बगैर कश्मीर में प्रवेश किया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया उन्होंने कहा था एक देश में दो निशान दो प्रधान दो संविधान नहीं चलेगा और कश्मीर के अंदर वीजा परमिट और धारा 370 हटके रहेगा उनके इस आंदोलन से कश्मीर जिससे कि शेख अब्दुल्लाह की सरकार भयभीत हो गई और वीजा परमिट तो हटा दिया पर साजिश रच कर 23 जून 1953 में उनकी जेल में ही हत्या करा दी गई उन्होंने आगे कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता और उनकी मृत्यु के पश्चात उनके सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय जनसंघ से जनता पार्टी और जनता पार्टी से 6 अप्रैल 1980 में बनी भारतीय जनता पार्टी उनके सपनों को पूरा करने के लिए लगातार संघर्ष करती रही और जब केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनती है तो उनके सपनों को पूरा करते हुए 5 अगस्त 2019 में कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया गया उन्होंने आगे का पाक अधिकृत गुलाम कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जिसे हम लेकर रहेंगे
इस अवसर पर ज्ञानेश्वर शुक्ला, रईस चंद्र शुक्ला, पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, शशि वार्ष्णेय, ने डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चरित्र पर दर्शन डाला
कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक राजेश केसरवानी रहे
इस अवसर पर गिरी बाबा,विवेक अग्रवाल ,विजय वैश्य, राजेश केसरवानी,राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, पार्षद किरन जायसवाल, मुकेश लारा, मयंक यादव ,सुनीता चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, संजय कुशवाहा, दिनेश विश्वकर्मा, गया प्रसाद निषाद,आयुष अग्रहरी ,अभिषेक सोनकर संस्कार सिन्हा, कुलदीप गोस्वामी, मनीष कुमार,आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
