रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

बहुउद्देशीय मंडल संस्थान परिचालन उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज में हुआ संरक्षा-सेमिनार का आयोजन,प्रयागराज मण्डल पर गाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से जारी रहने एवं संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण प्रयागराज मण्डल पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन कर संरक्षा से जुड़े कर्मियों को संरक्षा नियमों का पालन करने एवं सावधानियां बरतने के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है। बहुउद्देशीय मंडल संस्थान परिचालन उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज में संरक्षा-सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे मण्डल के अलग-अलग स्टेशनों से आये हुए परिचालन-विभाग के 60 प्रशिक्षुओं को शटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया, गेट पर कोई वाहन फसने पर गेट का बचाव, लाइन का प्रोटेक्शन, आल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान करना, लोड स्टेबल होने पर प्रॉपर सेक्युरिंग करना,रोल डाउन से बचाव, हैंगिंग-पार्ट के बारे में तथा गाड़ियों के संरक्षित संचालन के बारे में विस्तार से बताया गया। संरक्षा-सेमिनार में सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रेम प्रकाश त्रेहन ने विशेष प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर संरक्षा-सलाहकार अबसार अहमद, मनोज कुमार सिंह, आर.के.सिंह यादव ने संरक्षा सेमिनार के विषयों पर चर्चा किया। संरक्षा बैठक में संस्थान के प्रधानाचार्य/ मुख्य अनुदेशक नन्द लाल एवं प्रभाकर द्वेवेदी भी सम्मिलित हुए।
