Saturday, November 23Ujala LIve News
Shadow

कांवरियों के बीच योगी,मोदी और बाबा के बुल्डोजर का क्रेज

Ujala Live

 कांवरियों के बीच योगी,मोदी और बाबा के बुल्डोजर का क्रेज

रिपोर्ट-आलोक मालवीय

देवो के देव महादेव का अति प्रिय महीना सावान और पूजा पाठ और अनुष्ठान के लिए हिन्दू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण सावान महीना शुरू हो गया है।शिव भक्तों के लिए ये सावन का महीना बड़ा ही महत्वपूर्ण है।इस वर्ष 59 दिनों का सावनोत्सवन मनाया जा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में कांवरियों में बाबा के बुलडोजर का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है।बाबा के साथ PM मोदी और योगी की डिजाइन बनी टीशर्ट की धूम है।कांवर यात्रा के लिए निकल रहे कांवरिये योगी मोदी और बुल्डोजर की टीशर्ट पहनकर बाबा की नगरी काशी और देवधर के लिए जा रहे हैं। पहले कांवरिये कांवर यात्रा करने वाले पहले भगवा रंग का कपड़ा पहन कर यात्रा पर निकलते थे लेकिन तीर्थराज प्रयागराज में इस बार PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर का जादू शिव भक्तों पर सर चढ़कर बोल रहा है CM योगी के प्रति इस दीवानगी को देखते हुए इस बार कवण सामग्री बेचने वाले व्यापारियों ने मोदी और योगी T शर्ट मार्किट में उतार दी है। इस T शर्ट में PM मोदी और CM योगी आदित्य नाथ और उनके बुल्डोजर की फोटो छपी है जिसको शिव भक्त काफी पसंद कर रहे है। हर साल की तरह कांवड़ यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है। यात्रा को लेकर कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई देने के साथ साथ अपनी ड्रेस को भी लेकर खासा क्रेज रहता है खास कर युवाओं में, यही वजह है की सावन के पवित्र महीने में मार्केट में कांवर ड्रेस की दुकानें सज जाती है.शहर के तमाम बाजारों में पीएम मोदी और सीएम योगी वाली तस्वीर की टी शर्ट नजर आ रही है और सबसे खास बात यह है की इस बार बाबा के बुलडोजर की वाली टी शर्ट नजर आ रही है जिसकी डिमांड भी इतनी है की मार्केट में हर तरफ बाबा का बुलडोजर नजर आ रहा है ।
मोदी-योगी की और बुलडोजर तस्वीरों वाली टी शर्ट की इतनी जबरदस्त डिमांड है कि बाजार में आते ही वह हाथों-हाथ बिक जा रही है। यह पहला मौका है जब भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस पवित्र महीने में टी शर्ट की जमकर बिक्री हो रही है।शिव भक्त कांवरियों का जत्था इस टीशर्ट को पहनकर बोलबम का उद्घोष करते हुए शिव धाम को निकल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें