Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

संगम की रेती से बन रही मध्यप्रदेश की चुनावी रणनीति

संगम की रेती से बन रही मध्यप्रदेश की चुनावी रणनीति

प्रयागराज: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अभी समय है लेकिन चुनावी बिसात तैयार करने में कांग्रेसी जुट गये हैं। शनिवार को सिविल लाइन्स एलगिन रोड स्थित राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता व सांसद प्रमोद तिवारी के आवास पर मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल पहुँचे थे। जहाँ दोनों कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों ने सदन में मानसून सत्र से पहले बीजेपी को घेरने के लिए रणनीत तैयार की। इस मैराथन बैठक में प्रमोद तिवारी ने कहा की देश में कमर तोड़ महंगाई से लोग बेहाल हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ती बेरोजगारी से युवा, व्यापारी हताश और निराश हैं। इस दौरान प्रमोद तिवारी ने मध्यप्रदेश में हुई पेशाब घटना को लेकर सरकार पर दलित, शोषित वंचित विरोधी बताया। वहीं सांसद राजमणि पटेल ने कहा की शिवराज सरकार को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताते हुए तीखे हमले किये। दोनों सांसदों ने एमपी में रह रहे यूपी के लोगो से सीधे संवाद करने का कार्यक्रम भी तैयार किये।

इस दौरान: पूर्व विधयाक विजय प्रकाश, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, जिला प्रवक्ता हसीब अहमद, हरिकेश त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय, राकेश पटेल, जितेश मिश्रा, रजनीश विश्रामदास, उज्वल शुक्ला, रईस अहमद, मनोज पासी, एहतेशाम अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *