Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी शीर्षक के तहत संपन्न हुई संरक्षा संगोष्ठी

Ujala Live

संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी शीर्षक के तहत संपन्न हुई संरक्षा संगोष्ठी

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

प्रयागराज लॉबी में रनिंग परिवार के साथ संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
संरक्षा संगोष्ठी कार्यक्रम में विगत माह की भांति लगभग 30 रनिंग परिवार ने भाग लिया, संगोष्ठी में विभिन्न चलचित्रों के माध्यम से संरक्षित संचालन में रनिंग परिवार की भागीदारी व पारिवारिक समन्वय पर बृहत् चर्चा की गयी .

संगोष्ठी में विभिन्न विधाओं से जीवन में पति-पत्नी के बीच सामंजस्य और रनिंग ड्यूटी में उचित एवं संतुलित आहार का महत्त्व समझाया गया .
लोकों पायलट मेल ए. के सिंह ने जीवनशैली में समय प्रबंधन पर जोर देते हुए सेहतमंद तथा तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई.

रनिंग परिवार की महिलाओं ने रनिंग में आने वाली दिक्कतों एवं उसके निराकरण के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये|
संगोष्ठी में महिलाओं ने ड्यूटी से वापस आने में किस प्रकार अपने जीवन साथी को विश्राम पर जोर देती है इसे सबसे साझा किया.
वासुदेव पाण्डेय मुख्य क्रू नियंत्रक परि. सभी परिवार जनों को क्वालिटी रेस्ट का महत्त्व तथा परिवार में सामंजस्य बनाये रखने, रनिंग कर्मचारी के ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण के लिए लॉबी/टी एल सी व लाबी हेल्प लाइन व्हाट्सएप ग्रुप से संपर्क करने का सुझाव दिया ।

संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं द्वारा कार्य स्थल एवं परिवार में आपस में बेहतर समन्वय के साथ संरक्षित संचालन हेतु पति-पत्नी को एक दुसरे के जीवन को तनाव मुक्त रखने, गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रचित हो कर गाड़ी का संचालन करने, रनिंग रूम तथा घर पर क्वालिटी रेस्ट का महत्त्व समझाते हुए रनिंग परिवार को एक परिवार की तरह समस्याओं एवं उसके समाधान पर विशेष ज़ोर दिया गया , इसके साथ ही संगोष्ठी में मौजूद महिला लोको पायलट को भी कार्यस्थल तथा परिवार में संतुलन रखने के गुर सिखाया गया।
महिलाओं को अपने जीवन साथी को ड्यूटी पूर्व पूर्ण विश्राम के महत्त्व को समझाते हुए पति को विश्राम हेतु प्रेरित करने की बात पर जोर दिया गया! संगोष्ठी में आये सभी परिवार जन ने ऐसे कार्यक्रम से खुशी जताई और प्रत्येक माह कराने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें