उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की जनसुनवाई,कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तक ले जाए -केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ जाने के पूर्व निज आवास अलकापुरी में विभिन्न जनपदों से आए हुए लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं को और सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे ना रहने पर जनता की समस्याओं को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के पास जाकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएं और संगठन के द्वारा आए हुए कार्यक्रम जनसंपर्क से जन समर्थन और घर-घर जनसंपर्क अभियान और तेजी से चलाएं और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नौ वर्ष के कार्यकाल के कार्यों को पत्रक के माध्यम से जन जन तक पहुंचाएं और जनता की जन समर्थन के लिए 20-20 20-20 24 पर मिस्ड कॉल कर मोदी जी के द्वारा किए कार्यों के लिए समर्थन मांगे और जनसंपर्क करते वक्त जनता की समस्याओं को नोट करें और उनकी समस्याओं का निराकरण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से तत्काल कराएं
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद प्रतापगढ़ ,कौशांबी ,प्रयागराज, गंगापार, यमुनापार, भदोही जनपद से आए हुए करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना जिसमें से ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग ,सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित रही
इस अवसर परक्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी,जयवर्धन त्रिपाठी ,श्याम चंद्र हेला, अरुण शुक्ला, राजेश केसरवानी, पार्षद राजू शुक्ला, रमेश पासी,विवेक अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, रोहित केसरवानी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.