दृष्टि द्वारा दर्शकों के हृदय में रसानूभूति कराने का नाम है नृत्य — कौशल्या नंदगिरी -टीना मां

विगत कई वर्षों से अवेंजर्स डांस क्लास बलुआघाट द्वारा भारतीय संस्कृति में पिरोए हुए नृत्य को छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित कर कलाकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए अंकित सोनकर के द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर पूज्य कौशल्या नंद गिरी टीना मां ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया ।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि दृष्टि द्वारा मनुष्य के हृदय में रसानुभूति कराने का नाम ही नृत्य है । उन्होंने आगे कहा कि चित्रकला सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपराओं और सामाजिक विविधता की परिचायक है ।
अवसर पर योगी सत्यम जी महाराज पार्षद नीरज गुप्ता पवन श्रीवास्तव भावना गुप्ता विनोद सोनकर किरण केसरवानी नवी केसरवानी आराध्या अग्रहरि अनन्या केसरवानी अनंत निखिल सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे
