Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

श्रावण मास में कांवड़ियो की सेवा के लिए आगे आए-सरदार पतविंदर सिंह

श्रावण मास में कांवड़ियो की सेवा के लिए आगे आए-सरदार पतविंदर सिंह

 

सेवा कर सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दें

नैनी प्रयागराज /सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त,जल संरक्षण तथा स्वच्छता,पर्यावरण आदि समाज हित,राष्ट्र हित की सेवा करने के लिए श्रावण मास मे संकल्प लें है।श्रावण माह में मां गंगा व गंगा घाट की स्वच्छता,पालीथीन मुक्त,जल संरक्षण तथा पर्यावरण आदि के प्रति सेवाभाव रखने से परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न समुदाय से भेंट कर कहां की गंगा-जमुना-तहजीब का सुंदर चित्रण कावड़ यात्रा की सेवा कर सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दें।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने तट पर कांवड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी यात्रा बहुत ही शांति,प्रेम,करुणा और स्नेह के साथ संपूर्ण करनी है जिससे समाज में संदेश जाए कि यह शिवभक्त कितने अच्छे,सुंदर,अनुशासित और सुशील है आपके इस कावड़ यात्रा से जो धर्म कर्म से दूर हो गए हैं वह आपकी कावड़ यात्रा के प्रति श्रद्धा को देखकर वापस सत्य मार्ग पर आ जाएं ऐसा आप सबको प्रयास करना हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *