Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा की सूचना मिलाने पर ठहराव नहीं होने पर भी टूंडला स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

Ujala Live

यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा की सूचना मिलाने पर ठहराव नहीं होने पर भी टूंडला स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

रेल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार कर जच्चा और बच्चा को जिला अस्पताल टूंडला में कराया एडमिट,दिनांक 11 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 12398 महाबोधि एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री प्रियंका देवी अपने परिजनों के साथ अलीगढ़ से भभुआ रोड स्टेशन के लिए यात्रा कर रहीं थी ,यात्रा के दौरान महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना ट्रेन के चेकिंग स्टाफ को दी गई चेकिंग स्टाफ ने देर न करते हुए मैसेज कंट्रोल ऑफिस को दिया l
जैसे ही रेल प्रशासन को गाड़ी संख्या 12398 महाबोधि एक्सप्रेस में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली रेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 12398 महाबोधि का ठहराव टूंडला स्टेशन पर नहीं होने पर भी परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर ठहराव दिया गया l
ट्रेन जैसे ही टूंडला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर समय 16:02 बजे आई तत्काल घनश्याम सहायक उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल एवं उनके साथ महिला कांस्टेबल सूरजबाई मीणा ने उक्त कोच को अटेंड किया। रेलवे सुरक्षा बल ने कोच में पहुंचने पर देखा कि महिला रेल यात्री ने कोच बी-6 की बर्थ नंबर 43 पर एक पुत्र को जन्म दिया है। डॉक्टर जे.पी. उपाध्याय ने जच्चा और बच्चा चेक किया तथा यथोचित कार्यवाही कर रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल सूरजबाई मीणा के साथ जच्चा एवं बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला के लिए रिफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें