कोंग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोंग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह


राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर महानगर कांग्रेस कमेटी विधि विभाग प्रयागराज के तत्वावधान में हाईकोर्ट हनुमान मंदिर चौराहे पर अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के नीचे मौन सत्याग्रह किया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने सिरकत किया, सत्याग्रह में शहर कांग्रेस कमेटी एवं यूथ कांग्रेस कमेटी के कार्यकताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। विधि विभाग की ओर से भाग लेने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, वरिष्ठ महासचिव हरिश्चंद्र दुवे, प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव, अकीक अहमद,सिराज अहमद,असीम राय, धर्मेंद्र तिवारी, प्रदीप मिश्रा, राजेश कुमार,राम श्याम शंकर पाण्डेय, अमोद पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, ब्रजेश द्विवेदी, सुनील यादव,अनुज यादव,सौरभ यादव,आर पी पाण्डेय ,अखिलेश सिंह आदि सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी एवं यूथ कांग्रेस कमेटी के सदस्यों में निशांत रस्तोगी, मोनिका सक्सेना, इरशाद उल्ला, आशा देवी, नाज़ खान,अनिल कुशवाहा, मकसूद रिज़वी ने भी भागीदारी की।
