Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान

Ujala Live

प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान

बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए 712 यात्री,वसूल किए 4,92,250/- रुपये,सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है | बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों कि वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है |जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों,जैसे कि महिलाओं ,बच्चों, बुजुर्ग को सबसे ज्यादा कोच में चढने-उतरने तथ अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ यात्रियों कि सुरक्षा को भी इस प्रकार के यात्रियों से खतरा रहता है ,तथा रेल राजस्व का भी काफी नुकशान होता है | इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है |
इसी क्रम में दिनांक 12.07.2023 को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण / प्रयागराज एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय / प्रयागराज हिमांशु शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में अपराह्न 12:00 बजे से सांयकाल 20:00 बजे तक प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी | जिसमें 335 यात्रियों को बिना टिकट एवं 377 यात्रियों को अनियमित रूप से टिकट लेकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 4,92,250/-रुपए वसूल किए गए इस पूरे अभियान में कुल 24 चेकिंग स्टाफ ,07 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 जी.आर.पी. स्टाफ द्वारा कुल 12 ट्रेनों को चेक किया गया। इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के साथ अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद रहे |
उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें