कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए विधानसभा स्तरीय नेताओं की बैठक हुई
हंडिया प्रयागराज। ग्रामसभा नाहरपुर में विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश तिवारी तथा संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनुपुर के पूर्व अध्यक्ष शिव चंद बिंद ने किया ।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक गांव में बूथ स्तर पर संगोष्ठी कर अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का कार्य शुरू करना नितांत आवश्यक है जिससे पार्टी का जनाधार अवश्य बढ़ेगा बैठक में जिन अन्य प्रमुख लोगों ने संगठन विस्तार पर अपने सुझाव दिए उनमें सर्वश्री राकेश मिश्र जिलाध्यक्ष केसीसी, बलराम बिंद, उमाकांत बिंद, शिवराम नायक, राम कुमार तिवारी, आब्दी इलाहाबादी,धर्मेन्द्र कुमार जायसवाल, कृपा शंकर पांडे, लवकुश मिश्रा, विकास मिश्र, मो सलीम हासमी, ओम प्रकाश बिंद, सुभाष जायसवाल, दिनकर मिश्रा, सईद अंसारी, श्री कांत तिवारी, राहुल तिवारी, सालिक राम तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह,राज कुमार श्रीवास्तव, मो अयूब, सजावल बिंद इत्यादि रहे।