अरूण कुशवाहा बने आप श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष

रिपोर्ट-धीरज कुमार
आप श्रम प्रकोष्ठ में अरुण कुशवाहा एवं बसंत लाल बागी को मिली बड़ी जिम्मेदारी,आप कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में पदाधिकारियों का किया स्वागत, आम आदमी पार्टी कार्यालय में श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा जी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण कुशवाहा एवं श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बसंत लाल बागी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुशवाहा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही मजदूरों की हक की लड़ाई सड़क से सदन तक ले जाने की बात कही और श्री कुशवाहा ने अपना जीवन परिचय बताते हुए कहा कि मैं जिला पंचायत में लिपिक की पोस्ट पर 27 साल कार्यरत रहा वहा भी हमने यूनियन की लड़ाई लगातार लड़ा और कर्मचारियों के अधिकार की बात करता रहा उसी प्रकार से आम आदमी पार्टी ने हम पर भरोसा जताया है तो हम मजदूरों का हनन नहीं होने देंगे।
श्रम प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बसंत लाल बागी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा उत्तर प्रदेश में मजदूरों के हक का हनन हो रहा है लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है गरीब गरीबी की तरफ बढ़ता जा रहा है नेताओं और अधिकारियों की तनख्वाह लगातार बढ़ती जा रही है मगर इन नेताओं का मजदूरों के तरफ कोई ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है ।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव सर्वेश यादव, बारा विधानसभा अध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला उपाध्यक्ष पल्लवी मालवीया, जिला सचिव अमन कुमार, फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष राम सजीवन यादव, रण बहादुर सिंह पटेल, मित्रा कैथवास, आयुष तिवारी आदि साथी मौजूद रहे।
