Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

संडे स्पेशल ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मशरूम और हल्दी से, इलाहाबाद विद्यालय की छात्रा ने शोधकर निकाला कैंसर का तोड़

संडे स्पेशल

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मशरूम और हल्दी से, इलाहाबाद विद्यालय की छात्रा ने शोधकर निकाला कैंसर का तोड़

अक्सर ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत महिलाओं में मिल रही हैं और इसका उपचार इतना महंगा है की सही समय पर महिलाएं इलाज करा पाना संभव नहीं हो पाता अब आपको ब्रेस्ट कैंसर के लिए महंगी दवा नहीं बल्कि सस्ती दवा में ही आप का इलाज हो सकेगा। जिसको सुगम बनाने में जुटी हैं।इलाहाबाद विद्यालय की शोध छात्रा जो मशरूम और हल्दी के जरिए एक दवा का जोड़ निकाला है जो ब्रेस्ट कैंसर के लिए काफी उपयोगी है। तकरीबन 3 साल के शोध के बाद वर्तिका मिश्रा ने ब्रेस्ट कैंसर का तोड़ निकाला है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय बायोटेक्नोलॉजी में पढ़ने वाली वर्तिका मिश्रा थर्ड ईयर की शोध छात्रा है। जो ढिंगरी नस्ल के मशरूम और हल्दी पर शोध कर ब्रेस्ट कैंसर का इलाज निकाला है। वर्तिका मिश्रा ने विभाग के प्रोफेसर एमपी सिंह के अगुवाई में किए गए शोध में पाया है कि मशरूम और हल्दी रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी से स्वास्थ्य कोशिकाओं पर पडाने वाले दुष्प्रभाव से भी लड़ सकेगा। यही नहीं वर्तिका मिश्रा ने हल्दी के शोध में पाया महिलाओं को होने वाले ब्रेस्ट कैंसर को आसानी से खत्म कर सकेगा। वर्तिका मिश्रा का यह शोध नीदरलैंड के प्रतिष्ठित जनरल इंटरनेशनल जर्नल आफ बायोलॉजिकल माइक्रोमॉलिक्यूलस के हालिया के अंक में छपा हुआ है। वर्तिका के मुताबिक कई शोध की बातों को समझाते हुए बताया कि दुनिया में मृत्यु दर के कई कारणों में कैंसर हावी है। जिसमें हमारे शोध से निकली दवा इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले शक्तिशाली कैंसर रोधी एजेंट है। वर्तिका के मुताबिक ढिंगरी नस्ल का मशरूम पोस्टिक तत्व एवं औषधीय गुणों से भरपूर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *