Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरिशंकरी वाटिका का किया पौधरोपण,जनपद प्रयागराज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर  64 लाख पौधों का किया गया रोपण

Ujala Live

 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरिशंकरी वाटिका का किया पौधरोपण,जनपद प्रयागराज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर  64 लाख पौधों का किया गया रोपण

 

प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन अभियान-2023 कार्यक्रम के अवसर पर जनपद प्रयागराज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन,पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने के लिए सभी लोग करें पौधरोपणवृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन बनाने की लोगो से की अपील, उपमुख्यमंत्री  ने वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चांे, ग्राम प्रधानों, वन रक्षकों, एन0सी0सी0 के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन अभियान-2023 कार्यक्रम के अवसर पर जनपद प्रयागराज में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्य कार्यक्रम सरदार बल्लभ भाई पटेल 100 शैया अस्पताल, भगवतपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरिशंकरी वाटिका में पौधरोपण किया। आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश व प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक दिन है। इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र है। आज हम सबके सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है, अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा, जिसके लिए हमें बड़े पैमाने पर पौधरोपण करना होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पौधों का रोपण ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना भी महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार घर का कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है, तो घर के अन्य सदस्य पूरी जिम्मेदारी के साथ उसकी देखरेख करते है, उसकी सेवा करते है, उसी प्रकार आप लोगो के द्वारा लगाए गये पौधों को भी आपके विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। प्रदेश सरकार इतने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वन क्षेत्र को बढ़ाने का प्रयास कर रही है, जिसमें आप सभी लोगो के जनसहभागिता की विशेष आवश्यकता होगी। उन्होंने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन के रूप में लेने के लिए लोगो से अपील की। कहा कि आज हम सभी लोग यह प्रण लें कि रोपित किए गए पौधों की रक्षा करेंगे। उन्होंने लोगो से अपने घर के सदस्यों के नाम पर भी एक-एक पेड़ लगाने एवं उनकी देखभाल करने को कहा। उपमुख्यमंत्री  ने इस अवसर पर वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चो, ग्राम प्रधान, वन रक्षकों, एन0सी0सी0 के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह, अवधेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक दीपक पटेल ने भी वृक्षारोपण किया। प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कोलाग ने बताया कि आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर जनपद प्रयागराज में लगभग 64 लाख पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगणों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी प्रयागराज आर0 रमेश कुमार, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने 100 शैया अस्पताल, भगवतपुर में वृहद वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें