संगम से मैहर धाम तक बस सेवा जल्द प्रारंभ होगा-दिनेश तिवारी

प्रयागराज 25 जुलाई,2023। संगम एवं जमुनापार वासियों की मांग पर भाजपा नेता राकेश पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तिवारी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह से सोमवार को लखनऊ आवास पर मिलकर जीरो रोड प्रयागराज से मैहर धाम मध्यप्रदेश तक बस चलाने का ज्ञापन पत्र सौंपा।
दिनेश तिवारी ने ज्ञापन पत्र पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि संगम नगरी से मेजा मांडा ड्रमनगंज, हनुमना, मऊगंज, रीवा होते हुए मैहर तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस सेवा दो ऐतिहासिक जिले व प्रदेश एवं धार्मिक नगरी के पर्यटन स्थल से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा श्रद्धालुओं,दर्शनार्थियों प्रतिदिन संगम से होकर मैहर तक दर्शन के लिए लाखों लोगों का आवागमन होता रहता है। सीधी बस सेवा न होने से बहुत ही कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन प्रबंध निदेशक लखनऊ एवं क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज को दूरभाष पर प्राथमिकता से संगम प्रयागराज से मेजा, मांडा, रीवा होकर मैहर धाम (मध्य प्रदेश) तक बस सेवा प्रारंभ करने का निर्देश दिया।राकेश पाण्डेय ने बताया कि बस सेवा प्रारंभ होने से संगम और जमुनापार वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी।श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को सुगमता से यातायात का साधन परिवहन निगम बनेगा।
