सावन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को किया जाएगा प्रदर्शनी का आयोजन

होटल दत्त रेसीडेंसी में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए क्लब के सदस्यों ने बताया कि शक्ति क्लब सावन के इस पावन महीने में ग्रह, लघु उधोग से जुड़ी महिलाओ के लिए एक प्रदर्शनी (exibition)आयोजन करने जा रहा है। ये प्रदर्शनी उन घरेलू महिलाओं को आगे बढ़ाने की एक छोटी सी कोशिश है, जो घर से ही अपना काम करती हैं। हमारे क्लब की तरफ से उन्हें अपने काम को लोगों के सामने लाने, अपने हुनर को आगे बढ़ाने और अपनी एक पहचान बनाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए शहर के सभी क्लब के एडमिन को उनके सदस्यों के साथ आमंत्रित किया है। इस प्रदर्शनी में उन महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अपनी पहचान स्वयं बनाई है। इसके साथ ही सावन क्वीन, सावन की मेहंदी, शापिंग क्वीन, ट्विंनिग विथ बेस्टी ओर मनोरंजन गेम्स का आयोजन किया जायगा। आप सभी आमंत्रित है शक्ति क्लब द्वारा आयोजित राखी सावन मेला में, जहां आप खरीदारी के साथ ही मनोरंजक गेम्स का भी आनंद ले सकते हैं। यह आयोजन 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक के लिए एक दिवसीय सावन मेला है जो कि उमंग, रेल्वे सामुदायिक भवन, पर्यटन विभाग के सामने है ।
