Monday, September 16Ujala LIve News
Shadow

कैट बार के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी रहा कार्य से विरत

Ujala Live

कैट बार के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी रहा कार्य से विरत

आज़ दिनांक 1/8/23 को कैट इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार को लेकर कैट बार एसोसिएशन द्वारा चल रहे आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देकर कैट बार एसोसिएशन के साथ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी न्यायिक कार्य से विरत रहा, इसके साथ ही एन सी एल टी बार एसोसिएशन ने भी कैट बार के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया उसी क्रम में आज कैट बार एसोसिएशन एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से हाईकोर्ट गेट नं 3 पर विरोध प्रदर्शन किया तत्पश्चात हाईकोर्ट बार के महासचिव श्री नितिन शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारीगण सहित अधिवक्ताओं का समूह कैट बार एसोसिएशन पहुंचा वहां आयोजित आमसभा में सामिल हुआ।आम सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व महासचिव श्री ओ पी गुप्ता ने की तथा संचालन कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने किया ।आम सभा में हाईकोर्ट बार के पदाधिकारियों ने कैट बार के आंदोलन को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया साथ सचिव नितिन शर्मा ने कहा कि वे जल्द मुख्य न्यायाधीश से समय लेकर कैट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ उनसे वार्ता करेंगे । कैट बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने यह भी बताया कि वे जनपद वाराणसी,अधिवक्ता संघ के भी संपर्क में हैं उनके माध्यम से वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देकर माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात का समय लेने का प्रयास करेंगे। संघर्ष समिति के चेयरमैन धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि वह आंदोलन की अगली रणनीति के तहत न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रयागराज जनप्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे साथ ही क्रमिक अनशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन को गति देने हेतु हर स्तर पर लड़ाई को लड़ने को तैयार हैं।
आम सभा को सम्बोधित करने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष के पी सिंह, अवनीश त्रिपाठी, पूर्व महासचिव आशीष श्रीवास्तव,एल एम सिंह, उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, प्रशांत माथुर, जसवंत सिंह, प्रमोद कुमार राय सहित हाईकोर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार,सचिव प्रशासन सर्वेश दुवे, सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह थे । सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं में राकेश दीक्षित, संतोष कुशवाहा, सुनील ,प्रदीप मिश्रा, मनीष यादव,एल एस कुशवाहा, रविकांत शुक्ल,रवि शर्मा, शिवमंगल, सतीश साहू, अशोक कुमार शुक्ला, चतुर्भुज द्विवेदी, अभिनव त्रिपाठी, राजेश कुमार एस पी त्रिपाठी,बी पी त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, सचिव प्रशासन (महिला) स्वर्ण लता सुमन,अंजू सिंह, सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें