शासकीय स्कूल में किया गया गीतांजलि पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन
सुर संगम संगीत विद्यालय के तत्वाधान में गीतांजलि पुष्पांजलि का आयोजन जयप्रकाश नगर आधार ताल के शासकीय स्कूल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर और कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अनु और पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेन्द्र पांडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गण और संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का संगीत विद्यालय के कलाकारों के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के तीसरे चरण में बाल कलाकारों द्वारा मोहम्मद रफी के द्वारा गाया गया गीत ईश्वर अल्लाह तेरे नाम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में होनहार कलाकारों के द्वारा मोहम्मद रफी के सुप्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान कलाकारों के बेहतरीन परफॉर्मेंस श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गए।।