Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

बेथनी कान्वेंट में मनाई गई हीरक जयंती, विशप लुईस मस्करेन्स रहे मुख्यातिथि

Ujala Live

बेथनी कान्वेंट में मनाई गई हीरक जयंती, विशप लुईस मस्करेन्स रहे मुख्यातिथि

 

दिनांक 1 अगस्त2023 को बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी, प्रयागराज में बेथनी एजुकेशनल सोसायटी के स्वर्णिम 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली(हीरक जयंती )के भव्य समापन समारोह का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया, जिसमें प्रयागराज के नवनिर्वाचित बिशप लुईस मस्करेनस को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। ‘अतिथि देवो भव:’ इसी परंपरा को निभाते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ शमिता द्वारा मुख्य अतिथि लुईस मास्करेनस, सीबीएससी(CBSE) प्रयागराज के क्षेत्रीय अधिकारी ललित,पैरिस पुजारी फादर यूजीन मस्करेनस, नवसदन टीम वाराणसी के सहायक निदेशक फादर जस्टिन, बेथनी एजुकेशनल सोसाइटी पूर्वी प्रांत की कारपोरेट मैनेजर डॉ सिस्टर जेसी मारिया,प्रांतीय प्रबंधक एवं परामर्शदात्री सिस्टर क्रिस्टीन तथा सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। छात्रों द्वारा बैंड बजा कर अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया | मुख्य अतिथि बिशप लुईस मस्करेनस, फादर जस्टिन, कॉरपोरेट मैनेजर सिस्टर डॉ जेसी मारिया, तथा सिस्टर क्रिस्टीन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही समारोह मंच का उद्घाटन किया गया | प्रधानाचार्य सिस्टर शमिता द्वारा मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित बिशप लुईस मस्करेनस व कारपोरेट मैनेजर डॉ सिस्टर जेसी मारिया को स्मृति चिन्ह व शाॅल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया | समारोह मंच से SOF( साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ) द्वारा जिला स्तर पर बेथनी विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर डॉक्टर शमिता को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया l मुख्यमंत्री व कारपोरेट मैनेजर डॉ जेसी मारिया द्वारा विद्यालय के वर्ष 2023 में कक्षा 10 के छात्रों (अंतरिक्ष सेन,आन्या सिंह,सानिध्य मिश्रा, अनुप्रिया सिंह,तनय श्रीवास्तव, ) व कक्षा 12 की बोर्ड की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों ( युवराज सिंह, प्रियांशु भव्या सिंह आदि )को तथा 16वीं नेशनल ग्राफिक चैंपियनशिप विजेता एशलीन बी जॉन को, अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 7 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनुप्रिया यादव को, इंडो नेपाल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र को प्रमाण पत्र देकर उनका अभिनंदन किया l प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ शमिता द्वारा मंच से बेथनी एजुकेशनल सोसाइटी के उद्देश्य को स्पष्ट किया गया कि सोसाइटी का उद्देश्य छात्रों को शिक्षित कर उनका सर्वांगीण विकास करना उन्हें भावी आनंदमय, सुखमय व परिपूर्ण जीवन जीने के लिए तैयार करना हैं | उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाना हैं l छात्रों द्वारा प्रार्थना गीत, स्वागत गीत ,तथा नृत्य नाटिका द्वारा ‘जीवन की परिपूर्णता’ का सन्देश प्रसारित किया गया l विद्यालय का प्रांगण तालियों की ध्वनि से गूंज उठा | मुख्य अतिथि द्वारा मंच से जनता को संबोधित किया गया l समारोह के अंत में मुख्य अतिथि, कॉरपोरेट मैनेजर डॉ सिस्टर जेसी मारिया , विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ शमिता द्वारा बेथनी एजुकेशनल सोसाइटी के ‘हीरक जयंती’ के ‘प्रतीक स्वरुप गुब्बारों को उड़ाकर बेथनी एजुकेशनल सोसायटी की उपलब्धियों और छात्रों की प्रगति का संदेश प्रसारित किया l इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या सिस्टर सीमा, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर सबीना, सिस्टर मारीक्लेयर शिक्षक गण एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे l प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि तथा आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का समापन धन्यवाद भाषण व बेथनी गान से किया गया | समापन समारोह बेहद सफल और उद्देश्यपूर्ण रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें