*आगामी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में साफ़ सुथरी छवि के अधिवक्ता हित में तत्पर प्रत्याशी को वोट देकर बार को सशक्त बनायें- अजीत भाष्कर*
आज दिनॉक 27.04.2022 को एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की बैठक जिला कचहरी प्रायगराज में एडवोकेट हाईकोर्ट अजीत भाष्कर जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अजीत भाष्कर जी ने कहा कि यह एसोसिएशन आम अधिवक्ताओं के हितों के लिये निरंतर कार्य कर रहा है और समय-समय पर यथोचित सहयोग प्रदान करता रहता है।
आगे श्री भाष्कर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसोसिएशन अपने पैनल से सभी पदों पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ायेगा। आगामी जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आम अधिवक्ताओं के सम्मान का चुनाव है, क्योंकि एक सशक्त बार ही अधिवक्ताओं के हित को संरक्षित कर सकता है। इसलिए वकालत के अलावा किसी अन्य कार्यों में लिप्त लोगों को वोट न देकर सिर्फ रेगुलर प्रेक्टिशनर अधिवक्ता को ही वोट दें। साथ ही ऐसे प्रत्याशी जो आम अधिवक्ताओं के हितों के लिये लगातार तत्पर रहते हों और ईमानदार व साफ़ सुथरी छवि के हैं उन्हें ही वोट देकर बार को सशक्त बनाएं। बैठक का संचालन एडवोकेट चंद्र प्रकाश निगम ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट अजीत भाष्कर के अलावा सी0पी0 निगम, सन्तोष यादव, रतन चंद्र वर्मा, अली अहमद, रमेश चंद्र कुशवाहा, विष्णु भगवान, श्याम पाल, लल्लन सिंह, रमेश सरोज, बी0एम0 कुशवाहा, रणजीत कुमार यादव, अशोक भारतीया, शैलेश कुमार, राशिद अली, बृजेश यादव, महेंद्र अम्बेडकर, अमित कुमार, दीपू यादव व काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।