उत्तर से प्रवेश कर पश्चिम पहुंची समरसता यात्रा,दीनदयाल चौक पर ढोल-नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत,25 जुलाई से जन संवाद कार्यक्रम
जबलपुर,उमा शंकर मिश्रा
मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी एकत्र करने और एकरुपता का संदेश देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निकाली जा रही समरसता यात्रा ने आज सुबह शहर की उत्तर-मध्य विधानसभा में प्रवेश किया जहां दीनदयाल बस स्टैंड पर सैकड़ों की तादात में मौजूद लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल- मालाओं से यात्रा का स्वागत किया। चंडालभाटा में जनसंवाद भी आयोजित किया गया। जनसंवाद के बाद यात्रा दमोहनाका छोटा फुहारा, मिलौनीगंज, सराफा, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, गढ़ाफाटक, रानीताल यादव कॉलोनी होते हुए पश्चिम विधानसभा के कछपुरा ब्रिज प्रवेश किया। दोपहर हॉस्टल रानीताल में समरसता भोज का भी आयोजन किया गया है।
क्षेत्र से गुजरते हुए संत रविदास आश्रम ग्वारीघाट पहुंचेगी। पश्चिम विधानसभा अंतर्गत यात्रा भ्रमण के दौरान बाबूराव परांजपे वार्ड में सभा का भी आयोजन आज किया गया है।
चरण पादुका पूजन किया
बता दें कि समरसता यात्रा का आज सोमवार का शुभारंभ सुबह 9 बजे कृषि भवन अधारताल में संत रविदास जी की पूजा अर्चना और प्रार्थना तथा चरण पादुका के वंदन कर समरसता ध्वज की स्थापना से हुआ। समरसता यात्रा के दौरान सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदासजी का मंदिर बनाने मिट्टी और जल का संग्रहण करते हुए चल रहे यात्रियों द्वारा संत रविदासजी का संदेश प्रचारित किया जा रहा है। कल मंगलवार 8 जून को समरसता यात्रा की शुरूआत पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे घमापुर से होगी। यहां से बड़ी खेरमाई, दुगाचौक, मथुरा सेठ की बाड़ी, सिंधी कैम्प, सिद्धबाबा, शंकर मंदिर, झामनदास चौक, बम्बा देवी, शीतलामाई होते हुये दोपहर 12 बजे कांचघर चुंगी चौक पहुंचेगी।
पश्चिम में रहेगा यह रुट
समरसता यात्रा पश्चिम विधानसभा विधानसभा के संजीवनी नगर, पंडा की मढ़िया, गढ़ा बजरिया, बीटी तिराहा, गंगासागर, शारदा चौक, रतन नगर, गुप्तेश्वर मंदिर, सेठी नगर, बंदरिया तिराहा, रामपुर आदि