Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 आयोजित1

Ujala Live

 

केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 आयोजित

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

उत्तर मध्य रेलवे का चिकित्सा विभाग अपने कर्मचारियों को उचित उपचार प्रदान करने के साथ-साथ निरंतर सामाजिक जागरूकता का प्रचार करने में भी सार्थक भूमिका निभाता है। इसी क्रम में केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 मनाया गया। स्तनपान की सुरक्षा, प्रचार और समर्थन के लिए हर साल यह अगस्त के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने और प्रेरित करने के लिए प्रदर्शनी, शैक्षिक वार्ता, पावरपॉइंट प्रस्तुति और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 120 प्रतिभागियों ने बातचीत की और स्तनपान और उचित बाल पोषण पर अपने मिथकों और संदेहों को दूर किया।
कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा निदेशक, डॉ. एस. के. हांडू की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर डॉ. कल्पना मिश्रा बाल रोग विशेषज्ञ केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज ने व्याख्यान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें