पर्व एवं उत्सव का देश है भारत— कौशल्या नंदगिरी
पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा बड़ी धूमधाम से सावन उत्सव मनाया गया जहां हरे रंग का बोलबाला रहा सभी महिलाओं ने हरे रंग का परिधान एवं चूड़ी तथा मेहंदी लगाकर महोत्सव में भाग लिया और कार्यक्रम खूब सुंदर सुंदर भजन कजरी एवं नृत्य का संगम हुआ जिसका समिति के लोगों के साथ ही आगंतुकों ने भी आनंद लिया l
मुख्य अतिथि कौशल्या नंदगिरी और टीना मां ने कहा कि भारत पर्व एवं उत्सव का देश है यहां सभी उत्सव पूरी दिव्यता एवं भव्यता से संपन्न होते हैं और सभी सहभागिता का करने वाले लोग पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं यही भारत की विशेषता है l
विशिष्ट अतिथि निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि ऐसे उत्सव भारतीय संस्कृति को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से आने वाली पीढ़ी में संस्कार का रोपण और भारतीय संस्कृति का परिचय भी होता है l
विशिष्ट अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त शिखा दरबारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सावन महा आते ही देश और अपने आसपास का वातावरण शिव मय तो होता ही है कजरी और झूले विवाहित स्त्रियों को अपने मायके और सखियों की जरूर याद दिलाता है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष पूनम संत संचालन शानू केसरवानी एवं धन्यवाद संस्था सचिव अभिषेक संत ने देते हुए बताया कि संस्था के विस्तार हेतु विभिन्न दायित्व भी वितरित किया गए l
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना गुलाटी राष्ट्रीय महासचिव इजाबेल ब्रैंडिस राशि कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर लेटिशिया हरमिट प्रदेश अध्यक्ष कामिनी जैन प्रदेश उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल प्रदेश सचिव मधुलिका सिंह जिला अध्यक्ष अंशु नागर जिला उपाध्यक्ष उषा रानी गुप्ता जिला सचिव वंदना पाठक को दायित्व दिया गया l
उक्त अवसर पर अधिवक्ता राघवेंद्र राय बता सकती तिवारी अधिवक्ता अंकुर यादव पार्षद पवन श्रीवास्तव एवं अनुराग संत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l