Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज में चुनी गई छात्र परिषद

Ujala Live

गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज में चुनी गई छात्र परिषद

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

शहर के प्रतिष्ठित गर्ल्स हाई स्कूल एंड कालेज में छात्र परिषद चुनी गई,इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0योगेश्वर तिवारी ने छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए छात्र परिषद और चारो हाउस को बधाई दी।
“नेतृत्व वह क्षमता है जो स्वप्न को हकीकत में बदल देता हैं”
गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज में सत्र 2023 2024 के लिए छात्र-परिषद का गठन किया गया विद्यालय के छात्र परिषद गठन समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर योगेशवर तिवारी, मध्य कालीन व आधुनिक इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारी परिषद इलाहाबाद संग्रहालय थे। समारोह का आरम्भ ईश वंदना और धर्मग्रन्थों के पाठ से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेव्ह० डॉ० विनीता इसूबियस ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा नव नियुक्त पदाधिकारियों को विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों को ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया जिससे दूसरों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत हो तथा उनके नेतृत्व में विद्यालय नित नई ऊंचाइयों को छुए।
नव नियुक्त हेडगलं सुष्मिता मित्रा के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने मार्च पास्ट करते हुए मंच की ओर प्रस्थान किया। मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्या ने दीप प्रज्वलित किया।
प्रधानाचार्या ने हेख गर्ल को दीपक प्रदान किया जो उत्तरदायित्व और नेतृत्व के हस्तातरण की प्रक्रिया थी। अन्य पदाधिकारियों ने हदगल ने दीपक से अपने-अपने दीपक प्रज्वलित किए उसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी चयनित पदाधिकारियों को उनके पद की गोपनीयता व उचित कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई कि वे पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पूर्ण करते हुए विद्यालय की गरिमा को अपनी बुद्धि व ज्ञान से दूसरों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करें।
तत्पश्चात नव नियुक्त पदाधिकारियों को बैज व सेश पहनाकर अलंकरण किया गया। नवनियुक्त

पदाधिकारी इस प्रकार हैं

हेड गर्ल सुष्मिता मित्रा

जूनियर स्कूल हेड गर्ल अलिशा अली

रेट हाऊस कप्तान – राशि वर्मा ब्लू हाऊस कप्तान अंजली सचदेवा
ग्रीन हाऊस कप्तान –
अरुणिमा सिंह
येलो हाउस कप्तान उर्वी अग्रवाल कॉलेज प्रिफेक्ट अनुश्री गुप्ता एवं गार्गी शुक्ला
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा सम्पूर्ण प्रार्थना तथा आर्शीवचन से हुआ जिससे विद्यालय के ऊपर ईश्वर की कृपा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें