प्रयागराज करेली में हुई युवक पर बम से मारने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा वादी ही निकला बमबाजी का षड़यंत्र कारी
खुद पर हमला करवाने वाला षड्यंत्र कारी
प्रयागराज थाना करैली अन्तर्गत दिनांक 03.08.2023 को रात्रि करीब 9:30pm बजे गौस नगर करैली में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आशु उर्फ मोहम्मद अमान पुत्र माशूक अंसारी के ऊपर विस्फोटक पदार्थ फेंका गया था,
बम फेंकने की घटना का सीसीटीवी दी सामने आया था सीसीटीवी की फुटेज पर पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए
घटना की सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान यह देखा गया कि आरोपी जिस बैग में विस्फोटक पदार्थ लाया था, विस्फोटक पदार्थ फेकने के उपरान्त उस बैग को वह घटना स्थल पर ही फेंक कर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बैग को कब्जे में लेकर देखा गया तो उस पर कोरबा छत्तीसगढ़ लिखा पाया गया। जांच से पता चला कि कोरबा, छत्तीसगढ़ में वादी की एक मौसी कामिनी पत्नी आसिफ अंसारी ब्याही हुई हैं जो कुछ माह पूर्व ही वादी के घर आई है।इससे सन्देह हुआ कि उक्त बैग वादी द्वारा ही आरोपियों को उपलब्ध करवाया गया होगा। (कोरबा के उक्त बैग में एक कपड़ा भी वादी द्वारा आरोपीगण को मुँह पर बांधने हेतु दिया था, तथा उसी में आरोपी विस्फोटक पदार्थ लाए थे)।
इसके साथ ही जब घटना के कुछ समय पूर्व का वीडियो देखा गया तो उस वीडियो में वादी एक जगह बैठकर एक लड़के को वीडियो में कुछ दिखा रहा है। इसी दौरान *जब आरोपीगण एक बाइक से आते हैं, तो वादी पूर्व योजना अनुसार तुरंत उठकर ऐसे स्थान पर आ जाता है जहां आरोपी उस पर सुरक्षित हमला कर सके।
वादी द्वारा बताया गया कि उसकी दूसरी पत्नी जैनब से उसका विवाद चल रहा है क्योंकि जैनब ने उसकी बिना मर्जी के दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली है,जिसमें जैनब के परिवार वालों द्वारा भी उसका साथ दिया गया। इसी बात को लेकर आशु द्वारा जब आपत्ति की गई तो जैनब के पिता, बहनोई तारिक निवासी रसूलपुर, करेली और रिश्तेदार कमाल, निवासी शाहगंज द्वारा उसे काफी बेइज्जत किया गया था। इसीलिए उनको फंसाने के लिए वादी द्वारा राहिल नाम के युवक से कहकर यह घटना स्वयं करवाई गई है।
उपरोक्त सभी बातें वादी द्वारा स्वयं अपने वीडियो रिकॉर्डेड बयान में स्वीकार की गईं हैं वादी/षड़यंत्रकारी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जारही है व अभियुक्त राहिल को पकड़ने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस तथा SOG की टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही अभियुक्त राहिल की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।