जघन्य हत्याकांड और लूटपाट डकैती की घोर निंदा
निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवंअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज ने स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर राजकुमार चौधरी और डॉक्टर कृष्णा सिंह से मरीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अभिलाषा गुप्ता ने घायलों को ढाढस बंधाया और गंभीर रूप से घायल गार्ड की पत्नी के आंसू पूछा और इलाज की समुचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने प्रशासन की नाक के नीचे इस जघन्य हत्याकांड पर आश्चर्य व्यक्त किया और व्यापारियों की सुरक्षा के संबंध में गंभीर चिंता व्यक्त की ।गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए इसे अत्यधिक चिंताजनक बताया l अस्पताल में घायल अशोक केसरवानी, संतोष केसरवानी, भारती केसरवानी, मृतक रामकृपाल गार्ड की पत्नी सतुआ देवी ,लड़की आंचल पाल भर्ती हैं। लालू मित्तल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए तत्काल इस घटना का पर्दाफाश करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की ।मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजय सक्सेना,अनिल केसरवानी उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री रमन गुप्ता जय हिंद, नरेंद्र खेड़ा, कादिर भाई ,सतीश केसरवानी, प्रमिल केसरवानी, नीरज जयसवाल, अनिल गुप्ता , सुमित केसरवानी रामबाबू गुप्ता मद्रासी आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।