Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अतंगर्त 13 अगस्त के शहीदों किया नमन,मशाल जूलुस निकालकर शहीद अब्दुल मजीद को दी श्रध्दाजंली

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अतंगर्त 13 अगस्त के शहीदों किया नमन,मशाल जूलुस निकालकर शहीद अब्दुल मजीद को दी श्रध्दाजंली

प्रयागराज – शहीद अब्दुल मजीद राईन की शहादत दिवस पर शहीद स्थल घंटाघर पर 13 अगस्त 1943 को शहीद हुए अमर शहीद अब्दुल मजीद राइन को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर मेरी माटी मेरा देश के अतंगर्त नम आंखों से शहीद के भतीजे कादिर भाई ने पुषपांजली अर्पित कर शहीद चाचा के साथ मां भारती के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी अमर बलदानियों को श्रध्दा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत शायर असलम इलाहाबादी के देशभक्ति नजमों हुई उसके पश्चात विशिष्ट अतिथि ने अमर शहीदों के शहादत पर प्रकाश डालते हुए अमर शहीदों को नमन किया। वहीं कादिर भाई ने बताया कि महात्मा गाँधी के आह्वान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन प्रयागराज के घंटाघर से नौजवान का टोली तिरंगा लहराते हुए ,अग्रेजों भारत छोड़ो , इंक़लाब जिंदाबाद नारा बुलंद करते हुए शहीद अब्दुल मजीद राईन के नेतृत्व में घंटाघर से जानसेनगंज , आनंद भवन की ओर बढ़ रहे थे , तभी अंग्रेजी हुकूमत के ज़ालिम हुक्मरानो ने शहीद अब्दुल मजीद राईन ,शहीद मुरारी मोहन भट्टाचार्य एवं भगवती प्रसाद को सीने को छलनी कर दिया और भारत मां वीर सपूतों को हमेशा के लिए सुला दिया । 13 अगस्त 1943 की यह घटना की याद में शनिवार को शहीद अब्दुल राईन के भतीजे मो० कादिर ( कादिर भाई ) ने देश के शहीद हुए अपने चाचा के शहादत स्थल से सद्भावना तिरंगा यात्रा घंटाघर से उठकर बजाजा पट्टी होते हुए नीम के पेड़ के नीचे शहीद स्थल पर श्रध्दाजंली देने के पश्चात् समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम , जय हिंद , अमर शहीद अमर रहें , भारत माता की जय के जयकारों के साथ चौक स्थित नीम के पेड़.के नीचे पहुंच कर समाप्त हुई। इस अवसर पर आरएएफ के कमांडेंट मनोज गौतम ,डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार, एसीपी सिटी सत्येंद्र तिवारी , सुशील खरबंदा , शिवशंकर सिंह , अनिल कुमार , नरेन्द्र खेड़ा मान्टू , हिमांशु निक्की गुप्ता , दिनेश सिंह, पार्षद शिवसेवक सिंह , कमलेश सिंह ,आनंद घडियाल , लालू मित्तल,अखिलेश सिंह , सुनीता चोपड़ा , आजम , आशीष चतुर्वेदी , ,सतीश केसरवानी , फय्याज अहमद , मुकंद तिवारी ,दिलजीत सिंह बंटी , अतुल केसरवानी , राजेश गुप्ता , सुरेश गुप्ता , धनंजय सिंह , राकेश जैन, अमित शाहु , हैदर , नदीम , मो० आमिर , शाहिद कमाल , शाद अली, सर्वेश यादव , डा० जावेद , डा० अजमा , स्वाती चौरसिया , अलोक श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव , अली जफर , नितिन सिंह पटेल आदि लोगो ने भी शहीद नमन करते हुए अपने श्रध्दासुमन अर्पित किया। शगुन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *