Tuesday, December 3Ujala LIve News
Shadow

निशुल्क स्वास्थ शिविर में 1500 लोगों ने लाभ उठाया

Ujala Live

निशुल्क स्वास्थ शिविर में 1500 लोगों ने लाभ उठाया

परम पूज्य सिंधी पंचायत (अलोपी बाग – टैगोर टाउन) प्रयागराज के तत्वाधान में पूज्य अम्मा जी की पुण्य तिथि के अवसर पर तृतीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन महाराष्ट्र सेवा मण्डल अलोपी बाग में आयोजित किया गया।पूज्य दीदी ईश्वरी देवी द्वारा अम्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया l

शिविर में ह्रदय रोग, छाती रोग विशेषज्ञ, डायबिटीज, थायराइड, श्वास रोग विशेषज्ञ, जनरल एवं लाइप्रोस्कॉपिक सर्जन, स्त्री व प्रसूती रोग, पेट रोग, नाक -कान – गला रोग, कैंसर रोग, चर्म एवं बाल रोग, हड्डी रोग, दाँत रोग व नेत्र रोग का निःशुल्क ECG, rbs ,hba1c, bmd , लिपिड प्रोफाइल, आँखों की, जांच, व उपचार डाक्टर के परामर्श अनुसार दिया गया l

इस आयोजन में तीन दिन की दवा व चश्मा भी निःशुल्क दिया गया l शिविर में लगभग 1500 मरीजों का मुफ्त इलाज व जाँच की गयी।

कार्यक्रम में डॉक्टरो का सम्मान मुख्य अतिथि माननीय महापौर उमेश चंद गणेश केशरवानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रतन मल केवलानी द्वारा माननीय महापौर को सम्मानित करके किया गया l

इस कार्यक्रम में डॉ (कर्नल )जे बी संददर , डॉ रीता शर्मा , डॉ अमृता शर्मा ,डॉ तरुण कालरा , डॉ सौरभ पांडेय ,डॉ धर्मेंद कुमार तिवारी ,डॉ के ऐल वर्मा, डॉ विनय पांडेय , डॉ अभिनव अग्रवाल , डॉ राधिका उपाध्याय पाण्डेय , डॉ विशाल केवलानी ,डॉ सचिन सिन्हा , डॉ अनिशा मिश्रा , डॉ मुकेश बसंतानी , डॉ आशीष सिंह , डॉ के एस चौहान , डॉ रश्मि सिंह एवं डाइटीशियन विजय लक्ष्मी आजाद उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतन मल केवलानी, महेश मलंग, चेतन मल नवलानी, पवन केवलानी,रमेश अंदानी, श्री चंद केवलानी, नामदेव माधवानी, सूरज माधवानी,निखिल मलंग, रितेश लखमानी, घनशाम केवलानी,तरुण नौलानी,गिरीश नौलानी,हिमांशु अंडानी ,सन्नी केवलानी विजय लखमानी, अमित चावला, गंगेश माधवानी, प्रयाग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री राणा चावला, सुहैल अहमद, कादिर भाई, सुहेल अहमद ,अवंतिका टंडन, पल्लवी अरोरा , पार्षद उमेश मिश्रा , पार्षद शिव सेवक सिंह, पार्षद साहिल अरोरा व पूज्य सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें