मौजूदा सरकार देश को जाति, धर्म के नाम पर बांट देगी- पप्पू लाल निषाद
करछना,प्रयागराज/-समाजवादी पार्टी विधानसभा करछना के जोन संख्या 4 की जन पंचायत का आयोजन माननीय कांशीराम महाविद्यालय पुतरिहा पनासा करछना प्रयागराज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने का कहा अगस्त क्रांति 9 अगस्त से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारियों तथा कार्यकर्ताओं का आवाहन किया की लोकतंत्र खतरे में है यदि आप समय से जागरूक ना हुए तो वर्तमान भाजपा सरकार देश को जाति व धर्म के नाम पर टुकड़ों में बांट देगी। जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगतेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महासचिव इंजीनियर जगदीश यादव उपाध्यक्षगण जयशंकर भारती, रणजीत सोनकर, जिला महिला महासचिव गीता पासी, प्रभारी महेंद्र सरोज, कोषाध्यक्ष केशव प्रसाद विश्वकर्मा, जिला सचिव छोटेलाल शर्मा, डॉ उमेश यादव, मंगला पाल कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा करछना अध्यक्ष ननकेश बाबू तथा संचालन कमलेश पुष्कर जिला सचिव ने किया। वक्ताओं ने जोन सेक्टर व बूथ प्रभारियों को आगाह किया की मतदाता सूची में जो नाम छूट गए हैं उन्हें 30 अगस्त तक ऑनलाइन दर्ज कराने में सहयोग करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा महासचिव प्रदीप निषाद, जोन प्रभारी सीताराम यादव, सूरज यादव, सुनील, मुनेश, जगमोहन मौर्य, श्यामाचरण, मोहन लाल यादव ने अपने गीत के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। सुधीर यादव, डॉ हरिहर यादव डॉक्टर धर्मेंद्र यादव, सूर्य प्रकाश यादव उर्फ बाबा करछना ब्लॉक अध्यक्ष, अमित राही, बबलू, शीतला प्रसाद, ओपी पटेल, डॉ. अनिल यादव, रजनीश कुमार यादव, मानिकचंद बीडीसी सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी को मजबूत बनाने हेतु युवा नेता कमलेश पुष्कर को जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने जिला सचिव नियुक्त किया इसी क्रम में जगमोहन मौर्य को विधानसभा करछना उपाध्यक्ष मनोनीत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।