आर्यकन्या इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ध्वजारोहण पूर्व प्रधान जी की धर्मपत्नी मीनाक्षी गुप्ता जी एवं प्रबंधक पंकज जयसवाल के द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता दिवस शब्द आते ही हमारे मस्तिष्क एवं हृदय में स्वत: ही उन वीरों का ख्याल आता है ,जिनके कारण आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं ।उन वीरों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए विद्यालय प्रबंधक पंकज जायसवाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले उन वीरों के लिए कोई एक दिन नहीं बल्कि वर्ष का प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण है।
प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल ने छात्रों को इस दिन की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है कि हम सब मिलकर रहें क्योंकि देश को आजाद कराने वाले सभी भारतवासी थे ना कि धर्म जाति में बनने वाले ।इसलिए हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यह है कि हम सब मनसे तन से भारतवासी रहे ।
छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने दर्शकों का ,छात्राओं का मन मोह लिया ।इस शुभ अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत ,जिन्होंने हाई स्कूल एवं इंटर में प्रत्येक विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे । पुरस्कारों को सुचारू रूप से वितरित कराने का कार्य श्रीमती आशा श्रीवास्तव, ऋतु अरोरा ,बंदिता अस्थाना एवं सलोनी अग्रवाल के द्वारा बहुत ही व्यवस्थित ढंग से किया गया।
मंच का संचालन श्रीमती नीलम श्रीवास्तव ने किया। आए समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। मंच की सज्जा श्रीमती मोऊ बसु,अनुपमा श्रीवास्तव, वंदना मिश्रा ,रंजना पांडे, के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से की गई थी ।
श्रीमती अनुपमा सिंह ,शारदा कुमारी ,कान्ता सैनी ,कांति वर्मा, सुषमा भारती ,दीपा भारती ,मीनाक्षी रत्ना ,श्वेता वर्मा ,आकांक्षा सिंह आदि के अथक प्रयास से छात्राओं ने सफल कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
