महादान कर युवाओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

आजादी के 77वें अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘ हरे राम सेवा संस्थान एव ओम टाइपिंग और कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में राजापुर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।लगभग तीस लोगों ने 30 यूनिट रक्त दान कर स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों और सपूतों को श्रधांजलि दी तथा स्वतंत्रता दिवस रूपी अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाया । श्री अनन्त सिंह ने ब्लड डोनर को संबोधित करते हुए कहां की आज के समय में त्याग और बलिदान का विभिन्न स्वरूप हो गया है।कोई बॉर्डर पर रह कर समाज और राष्ट्र की सेवा कर रहा है तो कोई अन्य माध्यम से समाज ,जन और राष्ट्र की सेवा कर रहा हैं।जिसमे से एक बलिदान/सेवा रक्त दान भी है। वास्तव में रक्त दान ही सबसे बड़ा दान या बलिदान है जो वास्तव में आज के समय में प्रासंगिक है बाकी सभी दान मिथ्या है। इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अजय सिंह ,संरक्षक, विधि विभाग,सीएमपी कॉलेज और नागेन्द्र सिंह,संरक्षक मातृ स्नेह फाउंडेशन ने भी बच्चों को रक्त दान के महत्व को बताया और उनका हौसला अफजाई किया। इस कार्यक्रम में अनंत सिंह,संतोष सिंह, रुचिन् वर्मा,ओमप्रकाश सिंह,नर नारायण सिंह,अंकुर रौनियार,विनय यादव,देवब्रत राय,अभिषेक,ओमकार सिंह,सुभम पटेल,शांतनु मिश्रा और युनूस खान ने रक्त दान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।सभी ब्लड डोनर को प्रमाणपत्र देकर और उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को मूर्त रूप “हरे राम सेवा संस्थान” के मुख्य ट्रस्टी श्री अनंत सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग, सी. एम. पी. डिग्री कॉलेज एव ओम टाइपिंग और कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक रुचिन सर,संतोष सिंह ,ओ. पी सिंह,राज्य विधि अधिकारी के द्वारा दिया गया .
इस पुनीत कार्यक्रम में सौरभ पाण्डेय,गौरव ओझा,धर्मेंद्र यादव,अविनाश पाल,निखिल प्रजापति,अविवर्धन सिंह एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे.
